बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से CM नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के अघोषित उम्मीदवार के रूप में आगे आ रहे हैं, ऐसे में अब वो इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – यूट्यूबर UK 07 राइडर उर्फ Anurag Doval के पास है करोड़ों की कार और बाइक का कलेक्शन, Systumm सॉन्ग ने मचाया धमाल
Patna: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से CM नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के अघोषित उम्मीदवार के रूप में आगे आ रहे हैं, ऐसे में अब वो इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार आज भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी के विपक्ष के अघोषित उम्मीदवार के रूप में उभरने से नीतीश कुमार अब इस पद के लिए दावेदारी करने की स्थिति में भी नहीं हैं, प्रधानमंत्री बनना तो दूर की बात. राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद भी नहीं चाहेंगे कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक या पीएम-उम्म्मीदवार बना कर उनका कद बढाया जाए.
ये भी पढ़ें – Dollar vs Rupee Price: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 12 पैसे की बढ़त के साथ खुला
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन में कोई बड़ा पद मिला, तो वे महागठबंधन में लोकसभा चुनाव के समय ज्यादा सीटों की मांग करेंगे, जबकि राजद उन्हें 10-11सीट ही देना चाहता है. जदयू 44 विधायकों के बूते इससे ज्यादा की उम्मीद भी नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें – UMANG App के जरिये मिनटों में चेक करें अपना पीएफ अकाउंट, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने जब मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया, तो अब वे 17साल तक लालू-विरोध की राजनीति करने वाले को क्यों आगे बढाएँगे? राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद राहुल गाँधी को पहले ही ‘दूल्हा’ ( पीएम-प्रत्याशी) घोषित कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुली आँखों से प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, इसलिए समर्थकों से बयान दिलवाते हैं, नारे लगवाते हैं या पटना में होर्डिग टँगवा देते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.