All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar News: जमानत रद करने की अपील पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं लालू यादव: सुशील मोदी

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को 1000 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के चार मामलों में सजा हुई और अब जब उनकी जमानत रद करने की अपील के साथ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की तो नीतीश कुमार घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं.

ये भी पढ़ें – Delhi News: अब दिल्ली होगी साफ अभियान के तहत नहीं जमा होगा इलाके में कूड़ा, MCD ने नए ऐप को किया एक्टिव

Patna: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाले में लालू प्रसाद को जेल भेजने से लेकर सजा दिलाने तक नीतीश कुमार और ललन सिंह ने जो सक्रियता दिखायी, उसके लिए क्या वे लालू परिवार से माफी मांगेंगे?

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को 1000 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के चार मामलों में सजा हुई और अब जब उनकी जमानत रद करने की अपील के साथ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की तो नीतीश कुमार घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत है तो नीतीश कुमार घोषणा करें कि चारा घोटाला मुद्दे पर उनके समर्थकों ने जो लोकहित याचिका दायर की थी और जो सबूत पेश किये थे, वे सब फर्जी थे. राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि “नौकरी के बदले जमीन” मामले में भी लालू परिवार के विरुद्ध ठोस सबूत और दस्तावेज ललन सिंह ने उपलब्ध कराये.

ये भी पढ़ें –  LIC Jeevan Akshay Policy:रिटायरमेंट के बाद नहीं रहेगी पेंशन की टेंशन, LIC की इस पॉलिसी से सुरक्षित होगा भविष्य

उन्होंने कहा कि पहले जिन लोगों ने लालू प्रसाद को फँसाया और सजा ऐसी दिलायी कि वे मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकें, वही लोग अब जनादेश से विश्वासघात कर लालू प्रसाद के हमदर्द बन रहे हैं. राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि किसी मामले में जमानत देना या रद करना अदालत का काम है और न्यायपालिका किसी की राजनीतिक सुविधा के हिसाब से फैसले नहीं करती.

ये भी पढ़ें – Passport Documents: बड़ी खबर! पासपोर्ट बनवाने के लिए ये Document होना जरूरी, नहीं तो होगी दिक्कत

उन्होंने कहा कि लालू -विरोध से लालू-समर्थक बन जाना नीतीश कुमार की राजनीतिक बाजीगरी है, लेकिन इससे सच नहीं बदल जाएगा. वे सजायाफ्ता को पीड़ित बताने में सफल नहीं होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top