All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Maruti Suzuki Share: 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर मारुति सुजुकि, 3 प्रतिशत से ज्यादा उछले शेयर

मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर आज 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अगस्त में थोक बिक्री के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद कारोबारी सत्र में मध्य में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। एनएसई पर कंपनी के शेयर 3.47 प्रतिशत बढ़कर 10351.30 रुपये पर पहुंच गया।

नई दिल्ली, एजेंसी: आखिरी कारोबारी दिन ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के शेयर प्राइस अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को टच किया।

ये भी पढ़ें –  SBI Apprentice Recruitment 2023: एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, इस तरह करें आवेदन

अगस्त में अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री की रिपोर्ट के बाद आज ट्रेडिंग सेशन के मध्य सत्र के कारोबार में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक उछले।

3 प्रतिशत से अधिक उछले शेयर

आज एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.47 प्रतिशत उछलकर 10,351.30 रुपये पर पहुंच गया और बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.44 प्रतिशत बढ़कर 10,350.90 रुपये प्रति शेयर हो गया।

इंट्रा-डे ट्रेड में, कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर 10,390 रुपये और एनएसई पर 10,397.95 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ।

मध्य सत्र में बाजार

आपको बता दें कि मध्य सत्र के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 516.62 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 65,348.03 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 173.15 अंक या 0.9 प्रतिशत बढ़कर 19,426.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।

ये भी पढ़ें – Jawan Advance Booking: शुरू हो गई शाहरुख खान की ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग, घंटो में तोड़े रिकॉर्ड्स

मारुति ने जारी किया सेल रिपोर्ट

आज ही मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सेल रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उसने अगस्त में 1,89,082 यूनिट की अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री दर्ज की है।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा, कुल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 1,56,114 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,34,166 यूनिट थी।

ये भी पढ़ें –  ED के छापे से पहले ACB ने किया बड़ा ‘खेला’! पूरे राजस्थान में हड़कंप

इन कार का कम हुआ सेल

कंपनी ने बताया कि ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S-Presso) सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले महीने अगस्त 2022 में 22,162 यूनिट से घटकर 12,209 इकाई रह गई।

ये भी पढ़ें – चेक पर छपे होते हैं खास नंबर, खोल देते हैं बैंक अकाउंट की पूरी कुंडली, अच्छे-अच्छे को भी नहीं होता पता

इनका बढ़ा सेल

बलेनो (Baleno), सेलेरियो (Celerio), डिजायर (Dzire), इग्निस (Ignis) और स्विफ्ट (Swift) सहित कॉम्पैक्ट कारों की डिस्पैच एक साल पहले की अवधि में 71,557 यूनिट से बढ़कर 72,451 इकाई हो गई।

ब्रेज़ा (Brezza), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), जिम्नी (Jimny), अर्टिगा (Ertiga) और एक्सएल6 (XL6) सहित यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 58,746 इकाइयों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 26,932 इकाइयों की थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top