All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

राहत भरे 483 दिन: आज सबसे सस्ता डीजल ₹79.74 लीटर, देखें पेट्रोल का भाव

Petrol Diesel Price 11 September 2023:  पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के रेट में 3 से 5 रुपये की कटौती की कवायद जारी है। इस साल 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नवंबर या दिसंबर में होंगे। 

ये भी पढ़ें – Gold ने निवेशकों को एक साल में दिया तगड़ा रिटर्न, आज भी सस्ता हुआ सोना, चेक करें भाव

इस बीच कच्चे तेल की कीमतें 90 डॉलर प्रति डॉलर के पार चल रही हैं। इसके बावजूद आज 483वें वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी पेट्रोल-डीजल के दाम न तो बढ़े हैं और न ही कम ही हुए हैं। बता दें आखिरी बार 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ था।

क्यों सस्ता होने की उम्मीद बढ़ी: दरअसल एलपीजी (LPG price) की कीमतों में कटौती के बाद अब जनता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की की कीमतों में कटौती का इंतजार करने लगी है। उम्मीद तब और बढ़ गई जब, ब्रोक्रेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि सरकार की तरफ से दिवाली के आस-पास पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया जा सकता है।

सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74:  देश में आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74  प्रति लीटर पोर्ट ब्लेयर में है। दूसरी तरफ सबसे महंगा ईंधन राजस्थान कें श्रीगंगानगर में है। यहां पेट्रोल की कीमत ₹113.48 है, जबकि डीजल ₹98.24 में बिक रहा है। आज दिल्ली की तुलना में जयपुर में जहां पेट्रोल करीब 12 रुपये लीटर महंगा है, वहीं, पोर्ट ब्लेयर में इतना ही सस्ता।

पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये लीटर

आज भी पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है। बिहार,केरल, महाराष्ट्र,  तेलंगाना, सिक्किम, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, मणिपुर,पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु ,आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है। ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल 100 रुपये से ऊपर है।

ये भी पढ़ें –  Gold Silver Price: सोना निकला ₹58950 के पार, चांदी भी हुई ₹200 महंगी; चेक कर लें ताजा रेट्स

इन शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार

 इंदौर में पेट्रोल के दाम 108.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.94 रुपये है। 

पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल  94.04 रुपये प्रति लीटर है।

जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है।

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है।

यहां पेट्रोल 100 के नीचे

गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल  89.68 रुपये है।

अमृतसर  में पेट्रोल 98.74 और डीजल 89.04 रुपये लीटर बिक रहा है।

दिल्ली में पेट्रोल  ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 पर स्थिर है।

गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। 

दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल के दाम 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है।

चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26 रुपये लीटर है।

ये भी पढ़ें – SEBI ने अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में कई संशोधन किए: सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में दावा

हरियाणा के फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top