All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

‘Welcome 3’ का हिस्सा न होने पर छलका नाना पाटेकर का दर्द, मेकर्स को सुनाई खरी-खोटी, बोले- ‘शायद मैं बूढ़ा…’

Nana Patekar Reacts On Being Replaced From ‘Welcome 3’- नाना पाटेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘वेलकम’ के सीक्वल ‘वेलकम 3’ में कास्ट न किए जाने पर अपना दर्द बयां किया है. उनके मुताबिक फिल्ममेकर्स अब उन्हें बूढ़ा मानते हैं.

ये भी पढ़ें– Jawan Movie: धड़ाधड़ नोट छाप रही Shah Rukh Khan की ‘जवान’, बॉलीवुड को मिला सबसे बड़ा शनिवार!

नई दिल्ली. नाना पाटेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और 28 सितम्बर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर आउट होने से कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘वेलकम 3’ का टीजर साझा कर फैंस को खुशखबरी दी थी.

जहां एक तरफ ‘वेलकम 3’ में सितारों की महफिल सजी है. वहीं इस फिल्म के लीड एक्टर्स नाना पाटेकर और अनिल कपूर इस अपकमिंग फिल्म से गायब हैं. ‘वेलकम’ की आइकॉनिक ‘उदय भाई’ और ‘मजनू’ की जोड़ी को ‘मुन्नाभाई’ के ‘सर्किट’ और ‘मुन्ना’ ने रिप्लेस कर दिया है. ‘वेलकम 3’ के टीजर में एक या दो नहीं बल्कि नए एक्टर्स की पूरी फौज नजर आई है.

ये भी पढ़ें– अंडरवर्ल्ड के आगे भी नहीं झुका Jawan, धमकी मिलने पर Shahrukh Khan ने कहा था- ‘गोली मार दो लेकिन…’

‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, लारा दत्ता, रवीना टंडन, संजय दत्त, अरशद वारसी सहित कई सितारे नजर आए हैं.  ‘द वैक्सीन वॉर’ के प्रमोशन के दौरान जब नाना पाटेकर से अपनी ही सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से निकाले जाने पर सवाल किया गया तो एक्टर का दर्द छलक उठा.

‘हो सकता है कि मैं बहुत बूढ़ा…’-
वह कहते हैं, “ हो सकता है कि मैं बहुत बूढ़ा और पुराना एक्टर हो गया हूं और इसीलिए उन्होंने मुझे ‘वेलकम 3’ के लिए नहीं चुना. हो सकता है, ‘द वैक्सीन वॉर’ के निर्माताओं को मेरे बारे में ऐसा न लगता हो और इसीलिए उन्होंने मुझे इसमें लिया है. बस यह इतना आसान है.”

ये भी पढ़ें– New Movie: ‘आदिपुरुष’ के बाद अब ‘भगवान शिव’ बनेंगे एक्टर, इस एक्ट्रेस की बहन को मिला लीड रोल!

‘द वैक्सीन वॉर’ से नाना पाटेकर पांच साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वह आखिरी बार फिल्म ‘कला’ में विलेन के रूप में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अपोजिट रजनीकांत हीरो थे.

बता दें, एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए जाने के बाद से नाना पाटेकर को फिल्मों में काम मिलना कम हो गया है. अब ये एक्टर एक-दो फिल्मों में ही नजर आते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top