All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

किसी से क्यों मांगना मदद, जब सरकार बेहद कम ब्याज दर दे रही पैसा

money

नई दिल्ली. सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रख कर कई योजनाएं चला रही हैं. जो लोगों आर्थिक मदद देती हैं. इसी में से एक है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana). सरकार ने छोटा कारोबार शुरू करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. इसके तहत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है. अगर आप खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार से 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं.

अप्रैल 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, या पीएमएमवाई, एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म और गैर-कॉर्पोरेट उद्यमों को समर्थन देने के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें– Amazon पर 2000 रुपये के नोट से नहीं कर पाएंगे खरीदारी, इस तारीख से नियम होगा लागू

बिना गारंटी मिलता है लोन

मुद्रा लोन लेने के लिए किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होती है. यानी मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है. इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है. मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं. विभिन्न बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 10 से 12% है.

ये भी पढ़ें– ITR भरने वालों के लिए अहम जानकारी, मेडिक्लेम पॉलिसी पर सिर्फ ये लोग ले सकते हैं टैक्स बेनेफिट

किसे और कहां से मिलता है लोन

छोटे कारोबार को स्थापित करने के लिए भी यह लोन मिलता है. इसके अलावा कृषि से संबंधित काम, जैसे मक्खी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन जैसे कामों के लिए भी मुद्रा लोन लिए जाते हैं. योजना में रुचि रखने वाले लोग पीएमएमवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों, सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक और लोन देने वाली बाकी संस्थाओं से लोन प्राप्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Explainer: क्या होता है डिजिटल पासपोर्ट? क्या हैं इसके फायदे, ई-पासपोर्ट से कैसे है अलग, जानें सबकुछ

आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

इच्छुक आवेदक योजना के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी ऋण देने वाले संस्थान से संपर्क कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.udyamimitra.in पर जाना होगा. उद्यमी को 24 से 70 वर्ष की आयु वर्ग का होना चाहिए. लोन लेने के लिए आधार कार्ड/पैन/पासपोर्ट/वोटर आईडी जैसा केवाईसी प्रमाण होने चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top