All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Bajaj Finance ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, 5 लाख के FD पर केवल ब्याज से मिलेंगे 1.62 लाख, जानें कैलकुलेशन

Bajaj Finance ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर आज से लागू है. सीनियर सिटीजन को 5 लाख के एफडी पर 44 महीने में 1.62 लाख रुपए केवल इंटरेस्ट के रूप में मिलेंगे.

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की गई. ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. नई ब्याज दर आज से लागू है. इस नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 15 हजार से लेकर 5 करोड़ तक के एफडी पर नई ब्याज दर लागू होगी. नॉन सीनियर सिटीजन के लिए 15 महीने के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.20 फीसदी, 18 महीने के लिए 7.25 फीसदी, 22 महीने के लिए 7.35 फीसदी, 30 महीने के लिए 7.30 फीसदी, 33 महीने के लिए 7.30 फीसदी,  39 महीने के लिए 7.60 फीसदी और 44 महीने के लिए 7.70 फीसदी का ब्याज मिलेगा. यह क्युमलेटिव इंटरेस्ट रेट है. मतलब, इंटरेस्ट का भुगतान एकसाथ किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंLandmark Cars IPO: लैंडमार्क कार्स के आईपीओ के शेयरों की कल हो सकती है लिस्टिंग, जानें- GMP से क्या मिल रहे हैं संकेत?

अलग-अलग टेन्योर के लिए क्या मिलेगा रिटर्न?

इसके अलावा 12-23 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.05 फीसदी, 24 महीने के लिए 7.50 फीसदी, 25-35 महीने के लिए 7.25 फीसदी और 36-60 महीने के लिए इंटरेस्ट रेट 7.50 फीसदी है.

सीनियर सिटीजन को 7.95 फीसदी का रिटर्न

सीनियर सिटीजन की बात करें तो उनके लिए 15 महीने के एफडी पर इंटरेस्ट 7.45 फीसदी, 18 महीने के लिए 7.50 फीसदी, 22 महीने के लिए 7.60 फीसदी, 30 महीने के लिए 7.55 फीसदी, 33 महीने के लिए 7.55 फीसदी, 39 महीने के लिए 7.85 फीसदी और 44 महीने के लिए 7.95 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है. सीनियर सिटीजन्स को 12-23 महीने के टर्म डिपॉजिट पर 7.30 फीसदी, 24 महीने के लिए 7.75 फीसदी, 25-35 महीने के लिए 7.50  फीसदी और 36-60 महीने के लिए 7.75 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा.

ये भी पढ़ेंPiramal Realty का मेगा बिजनेस प्लान- 3500 करोड़ रुपए करेगी निवेश, अगले 2 साल में तैयार होंगे 5000 फ्लैट्स

सीनियर सिटीजन के लिए कैलकुलेशन समझें

अगर कोई सीनियर सिटीजन 44 महीने के लिए 1 लाख रुपए बजाज फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में जमा करता है तो उसे इंटरेस्ट के रूप में 32378 रुपए मिलेंगे. अगर 5 लाख रुपए की एफडी की जाती है तो सीनियर सिटीजन को कुल 6.62 लाख मिलेंगे. इसमें इंटरेस्ट का हिस्सा 1.62 लाख रुपए होगा.

कैलकुलेशन समझें

वहीं, नॉन सीनियर सिटीजन को 1 लाख के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 44 महीने के बाद इंटरेस्ट के रूप में 31258 रुपए मिलेंगे. अगर 5 लाख रुपए जमा किया जाता है तो उसे कुल 6.56 लाख रुपए मिलेंगे. इंटरेस्ट के रूप में 1.56 लाख रुपए होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top