All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आज स्टॉक मार्केट, बैंक, कमोडिटी बाजार से लेकर सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें कब होगी ट्रेडिंग

Stock Market

Share Market Holiday: गणेश चतुर्थी के मौके पर भारतीय शेयर बाजार आज बंद रहेगा. आज दोनों NSE और BSE एक्सचेंजों पर शेयरों की खरीद बिक्री यानी ट्रेडिंग नहीं होगी.

नई दिल्ली. देश के कई शहरों में आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के कारण बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी है. भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. वहीं स्टॉक मार्केट भी गणेश चतुर्थी के कारण आज यानी 19 सितंबर को बंद रहेंगे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आज दोनों प्रमुख एक्सचेंज NSE और BSE आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर बंद रहेंगे. मार्केट में अब 20 सितंबर को ट्रेडिंग होगी.

ये भी पढ़ें एलआईसी एजेंट्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने ग्रेज्युटी बढ़ाई, कमीशन और पेंशन को लेकर भी लिया बड़ा फैसला

घरेलू शेयर बाजार में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिट और SLB सेगमेंट में कारोबार नहीं है. यहां तक कि आज करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा. गणेश चतुर्थी के मौके पर कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रीसिप्ट्स (EGR) में कारोबार नहीं होगा.

इसके अलावा आज MCX भी बंद रहेगा
मगंलवार यानी आज स्टॉक मार्केट के साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का मॉर्निंग सेशन में बंद रहेगा. जबकि शाम का सेशन शाम 5 बजे से रात के 11.30 बजे तक खुला रहेगा. इस प्रकार सुबह में कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट का कारोबार बंद रहेगा. सभी विड्रॉल फंड रिक्वेस्ट अब 20 सितंबर से प्रोसीड होंगे.

ये भी पढ़ेंफेस्टिव सीजन से पहले बारिश ने किया सफर का मजा किरकिरा, राजस्थान जाने वाली सात ट्रेनें कैंसिल, चेक करें लिस्ट

यहां देखें छुट्टीयों की लिस्ट
सितंबर महीने में केवल गणेश चतुर्थी ही एक दिन है, जब घरेलू स्टॉक मार्केट बंद रहेगा. इसके बाद शेयर बाजार की अगली छुट्टी महात्मा गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर 2023 को होगी. इसके अलावा 24 अक्टूबर को दशहरा के चलते बाजार में कारोबार नहीं होगा. नवंबर माह में दिवाली और गुरुनानक जयंती की छुट्टी रहेगी. साल का आखिरी अवकाश 25 दिसंबर क्रिसमस का रहेगा, जब शेयर बाजार बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंPetrol Price Today: कच्चे तेल के दाम में जोरदार तेजी, 94 डॉलर के पार हुई कीमत, क्या पेट्रोल डीजल में हुआ बदलाव?

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
सोमवार को सेंसेक्स 241.79 (0.35%) अंकों की गिरावट के साथ 67,596.84 पर जबकि निफ्टी 59.05 (0.29%) अंक कमजोर होकर 20,133.30 के स्तर पर बंद हुआ. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में मेटल, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिखा. इस दौरान बाजार में पिछले कुछ दिनों से मजबूत प्रदर्शन कर रहे एचडीएफसी बैंक के शेयर भी सवा फीसदी तक टूट गए. हिंडालको के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top