All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP International Trade Show 2023: आम लोगों के लिए दोपहर 3 बजे से रात को 8 बजे तक खुला रहेगा Trade Show, एंट्री होगी फ्री

21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में UP International Trade Show 2023 का आयोजन होगा.

ये भी पढ़ेंUP कैबिनेट में पास हुए 16 प्रस्ताव, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव पास

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 (UP International Trade Show 2023) 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (India Expo Center and Mart) में आयोजित होगा. 2,000 से अधिक प्रदर्शक देश और दुनिया भर के इंडस्ट्रियलिस्ट्स और एक्सपोर्टर्स को अपने प्रोडक्ट शो करेंगे. प्रोडक्ट अलग-अलग सेक्टर्स को कवर करेंगे, जैसे वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ODOP), हेल्थ सर्विस, फूड प्रॉसेसिंग, फार्मा, डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और ई-कॉमर्स.

आम लोगों के लिए दोपहर 3 बजे से रात को 8 बजे तक रहेगी फ्री एंट्री

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाली हैं. ट्रेड शो का व्यावसायिक समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक है, जबकि आम लोगों के लिए यह दोपहर 3 बजे खुलेगा और रात 8 बजे तक खुला रहेगा. इसके लिए आम लोगो को कोई एंट्री फीस नहीं देनी होगी. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार के मुताबिक, आम लोगों के लिए दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक प्रवेश निःशुल्क है.

22 से 24 सितंबर तक होगा दूसरा प्रोग्राम

दूसरा कार्यक्रम, मोटो जीपी (MOTO GP) 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit) में निर्धारित है. भारत के ग्रैंड प्रिक्स में 41 टीमों के 82 राइडर्स तीन दिनों के दौरान मोटोजीपी, मोटो 2 और मोटो 3 में टॉप सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. फॉर्मूला 1 के बाद यह भारत में होने वाला सबसे बड़ा मोटर रेसिंग इवेंट होगा.

विदेशियों समेत हजारों गेस्ट के पहुंचने की उम्मीद

दोनों आयोजनों में विदेशियों समेत हजारों गेस्ट्स और प्रतिभागियों के शरीक होने की उम्मीद की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “21.09.2023 को सुबह 06:00 बजे से 25.09.2023 को शाम 23:59 बजे तक दिल्ली सीमा से गौतम बुद्ध नगर सीमा में भारी/मध्यम/हल्के माल वाहनों का प्रवेश.”

ये भी पढ़ें– भारत और ब्रिटेन के बीच हुई FTA पर बातचीत, जानिए ऋषि सुनक ने PM मोदी को किस बात की दी बधाई

यातायात प्रतिबंध, क्या हैं वैकल्पिक रास्ते?

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करके दिल्ली से ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन-कॉमर्शियल वेहिकल्स NH-09, 24, 91 के से दिल्ली एरिया की इंटरनल रोड से जा सकेंगे.

नोएडा एरिया से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाले नॉन-कॉमर्शियल वेहिकल्स न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा, NIB, मॉडल टाउन, छिजारसी से एमपी-01, एमपी-02, एमपी-03 और DSC मार्ग से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड से मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन-कॉमर्शियल वेहिकल्स एनएच-09, 24, 91 से जा सकेंगे.

आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले गैर व्यावसायिक वाहन वाया अलीगढ़, टप्पल से बुलन्दशहर या मथुरा से दिल्ली जा सकेंगे.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट एरिया से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड की ओर जाने वाले नॉन-कॉमर्शियल वेहिकल्स किसान चौक से तिगरी या पर्थला से छिजारसी होते हुए NH-24 से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले नॉन-कॉमर्शियल वेहिकल्स नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे ग्रेटर से होकर.

ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है.

धारा 144 लागू

CRPC धारा 144 के तहत प्रतिबंध, लोगों की बड़ी सभाओं और निजी ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध पहले से ही जिले में लगाया गया है, जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रमुख मार्गों पर भीड़ को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर यातायात परिवर्तन की भी घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें– PM मोदी के बर्थ डे पर केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, शुरू होगा ‘आयुष्मान भव:’ कार्यक्रम, जानें इस स्कीम के फायदे

निजी कंपनियों, विशेष रूप से आईटी-आधारित फर्मों को भी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के विकल्प पर विचार करने और सड़क यातायात भार को कम करने के लिए घटना अवधि के दौरान उनकी शिफ्ट के समय को समायोजित करने के लिए कहा गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top