All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP कैबिनेट में पास हुए 16 प्रस्ताव, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव पास

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 19 में से 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट में धान खरीद और समर्थन मूल्य को लेकर प्रस्ताव पास हुआ. सरकार ने धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 143 रुपये बढ़ा दिया है. इसके साथ ही बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी.

ये भी पढ़ेंPM मोदी के बर्थ डे पर केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, शुरू होगा ‘आयुष्मान भव:’ कार्यक्रम, जानें इस स्कीम के फायदे

कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आज हुई मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जिसमें अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एसपीवी का गठन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया. प्रदेश में नगर निकायों में आकांक्षी नगर योजना लागू किए जाने के लिए दिशा निर्देश निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया. गोरखपुर में यूपी विशेष सुरक्षा बल की 2वीं वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिली.

ये भी पढ़ेंभारत और ब्रिटेन के बीच हुई FTA पर बातचीत, जानिए ऋषि सुनक ने PM मोदी को किस बात की दी बधाई

इन प्रसत्वों पर भी लगी मुहर

– शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

-बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन के संबंध में प्रस्ताव पास.

-पर्यटन विभाग के बंद/घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों एवं टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अयोध्या को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास.

-आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल एनक्लेव के विकास हेतु अतिरिक्त भूमि के क्रय को लेकर प्रस्ताव पास.

-उत्तर प्रदेश पुलिस बल में नियुक्त आरक्षी/मुख्य आरक्षी को प्रदत्त साइकिल भत्ता को मोटर साइकिल भत्ते में परिवर्तित कर इसे 200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह अनुमन्य किए जाने का प्रस्ताव पास.

– संभल की पुलिस लाइन में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

ये भी पढ़ेंजिनपिंग से 18 मर्तबा वन टू वन मीट, मोदी ने फिर भी गंवा दी अपनी जमीन, बीजेपी नेता बोले- बाइडन से वार्ता का भी रहेगा वैसा ही हश्र

-औरैया के पुलिस लाइन में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

-लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

-लखनऊ में यूपी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय एवं 1वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

-उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

-खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति के संबंध में प्रस्ताव पास.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top