All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LIC Special Offer: अगर LIC पॉलिसी हो गई है लैप्स, तो स्पेशल ऑफर का लाभ उठाकर फिर से करें चालू, चेक करें डीटेल्स

lic

अगर आप एलआईसी पॉलिसीहोल्डर हैं और समय से किस्त नहीं जमा कर पाए हैं और पॉलिसी लैप्स हो गई है तो एलआईसी के इस खास ऑफर का लाभ उठाकर पॉलिसी को फिर से चालू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– सरकार की धांसू स्कीम… रोज 7 रुपये जमाकर पाएं 5000 रुपये पेंशन, मौज में कटेगा बुढ़ापा

LIC Revival Special Offer: जीवन बीमा निगम (LIC) ने लैप्स हो चुकी पॉलिसीज को रिवाइव करने के लिए एक स्पेशल कैंपेन शुरू किया है. LIC का स्पेशल रिवाइवल कैंपेन 1 सितंबर को शुरू हुआ. इस स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत पॉलिसी होल्डर्स के पास अपनी लैप्स हो चुकी पॉलिसी को रिवाइव करने के लिए 31 अक्टूबर, 2023 तक का समय है.

यह बीमा दिग्गज कंपनी अपने ग्राहकों को संदेशों के जरिए याद दिला रही है, “कृपया अपनी LIC शाखा/एजेंट से संपर्क करें और अपनी पॉलिसी 102342937 को विशेष रिवाइवल कैंपेन के तहत 31.10.2023 को या उससे पहले रिवाइव करें, यदि रीवाइव नहीं किया है-LIC ऑफ इंडिया.”

कब लैप्स हो जाती हैं बीमा पॉलिसियां?

पॉलिसीधारकों को नियत तारीख के भीतर प्रीमियम का पेमेंट करना सुनिश्चित करना चाहिए. उन्हें 15 से 30 दिनों के बीच की छूट अवधि की अनुमति है. ऐसा तभी होता है जब व्यक्ति अनुग्रह अवधि के दौरान भी प्रीमियम का पेमेंट करने में विफल रहता है, जिससे पॉलिसी समाप्त हो जाती है.

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के अनुसार, “LIC का विशेष पुनरुद्धार अभियान – पॉलिसीधारकों के लिए अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसियों को पुनर्जीवित करने का एक अवसर. अधिक जानने के लिए, अपनी निकटतम LIC शाखा/एजेंट से संपर्क करें या https://licindia.in पर जाएं.”

एक्स पर LIC पोस्ट के अनुसार, विलंब शुल्क शुल्क में रियायत को तीन भागों में बांटा गया है.

ये भी पढ़ें– RD Interest Rate: दिवाली से पहले मोदी सरकार का तोहफा, अब RD कराने वालों को होगा ये फायदा

ये भी पढ़ें– PPF और सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत स्कीम्स पर आया सरकार का फैसला, जारी की नई ब्याज दरें

पॉलिसी रिवाइवल पर LIC द्वारा दी जाने वाली रियायतें

1 लाख रुपये की सीमा तक कुल प्राप्य LIC प्रीमियम पेमेंट के लिए, विलंब शुल्क शुल्क में 30% की छूट की अनुमति है या अधिकतम 3,000 रुपये की रियायत पात्र है.

1 लाख से 3 लाख रुपये की सीमा के भीतर कुल प्राप्य LIC प्रीमियम पेमेंट के लिए, विलंब शुल्क शुल्क के लिए 30% की छूट की अनुमति है, या 3,500 रुपये की अधिकतम रियायत की अनुमति है.

यदि कुल प्राप्य LIC प्रीमियम पेमेंट 3 लाख की सीमा से अधिक है, तो विलंब शुल्क शुल्क पर छूट 30% है, या अनुमत अधिकतम रियायत 4000 है.

कैसे जांचें कि LIC पॉलिसी लैप्स हो गई है या नहीं?

LIC पोर्टल पर जाएं.

‘पंजीकृत उपयोगकर्ता’ पर क्लिक करें

आवश्यक विवरण के साथ LIC पोर्टल पर लॉग इन करें

ये भी पढ़ें– अचानक पड़े पैसों की जरूरत तो लोन लें या उठाएं ओवर ड्रॉफ्ट सुविधा का लाभ? क्‍या हैं दोनों के नफा-नुकसान

लॉग इन करने के बाद ‘पॉलिसी स्टेटस’ पर क्लिक करें.

इसके तहत, पॉलिसीधारक देय प्रीमियम तिथि, स्थिति और समाप्त पॉलिसी की जांच कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top