All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

ये हैं मिनटों में फुल चार्ज होने वाले Top Smartphones, नया खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

आज हम दुनिया के सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं. आपको फोन चार्ज करने के लिए अब 1 या दो घंटे चार्जिंग में छोड़ने की जरूरत नहीं है. 10 से 15 मिनट में आपका दिनभर के लिए काम हो जाएगा. आइए जानते हैं लिस्ट में कौन से फोन्स हैं…

जीरो से 100% चार्ज होने में केवल कुछ मिनटों का समय लगने वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं? तो आप सही जगह पर हैं. आज हम दुनिया के सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं. इन स्मार्टफोन के साथ, आप अपने फोन को जल्दी से चार्ज कर सकते हैं और अपने दिन की गतिविधियों को जारी रख सकते हैं. आपको फोन चार्ज करने के लिए अब 1 या दो घंटे चार्जिंग में छोड़ने की जरूरत नहीं है. 10 से 15 मिनट में आपका दिनभर के लिए काम हो जाएगा. आइए जानते हैं लिस्ट में कौन से फोन्स हैं…

ये भी पढ़ें Jio लाया 1299 रुपये वाला धमाकेदार फोन, तगड़ी बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन; जानिए फीचर्स

Xiaomi 11T Pro

Xiaomi 11T Pro में 120W का फास्ट चार्जर मिलता है. यह 17 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देता है. वैसे तो इसकी कीमत 52,999 रुपये है, लेकिन फिलहाल सेल में 29,999 रुपये में मिल रहा है. फोन में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, 108MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है.

ये भी पढ़ेंअमेज़न सेल में खूब सस्ते दाम पर मिल रहे हैं ये पॉपुलर 5G फोन, बेस्ट डील देख कर लगी भीड़!

iQOO 9 Pro

iQOO 9 Pro में भी 120W का फास्ट चार्जर ऑफर किया जाता है. यह करीब 20 मिनट में फोन को जीरो से 100 परसेंट कर देता है. इसकी कीमत 64,990 रुपये है. इसमें 6.78 इंच 2K E5 AMOLED डिस्प्ले मिलता है. 50MP का प्राइमरी कैमरा और 4,700mAh की बैटरी मिलती है.

ये भी पढ़ेंतहलका मचाने आया Honor का तगड़ी बैटरी वाला धमाकेदार Smartphone! डिजाइन देखते ही आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान

OnePlus 10 Pro

OnePlus 10 Pro में 80W का फास्ट चार्जर मिलता है, जो 12 मिनट में फोन को 50 परसेंट चार्ज करता है और 100 परसेंट होने में 32 मिनट का समय लगता है. इसकी कीमत 66,999 रुपये है. फोन में 6.7 इंच QHD+ 120Hz फ्ल्यूड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. 48MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top