All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दुर्गा पूजा पर कोलकाता से जाने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें! फ्लाइट बुक किया है तो जान लें एयर इंडिया की ये जरूरी सलाह

air_inda

Air India Durga Puja Flights: दुर्गा पूजा पर कोलकाता से जाने वाली फ्लाइट्स के लिए एयर इंडिया ने अपने पैसेंजर्स के लिए सलाह जारी की है.

Air India Durga Puja Flights: दुर्गा पूजा के दौरान बंगाल की तरफ आनेजाने वाली सभी फ्लाइट्स की डिमांड काफी अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में सामान्य दिनों के मुकाबले एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स की भीड़ कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. ऐसे में टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक जरूरी सलाह जारी की है. एयर इंडिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कोलकाता से उड़ान भरने वाले पैसेंजर्स ट्रैफिक और भीड़भाड़ को देखते हुए अपने पास थोड़ा एक्स्ट्रा समय लेकर निकलें.

ये भी पढ़ें– ATM से निकासी के समय कट गए पैसे, लेकिन हाथ में नहीं आया कैश, तो यहां जानिए आपको क्या करना चाहिए?

Air India ने एक प्रेस रिलीज में दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता से उड़ान भरने वाले पैसेंजर्स के लिए सलाह जारी किया. एयर इंडिया ने कहा कि कोलकाता से उड़ान भरने वाले मेहमानों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों के लिए समय पर रिपोर्ट करने के लिए पर्याप्त समय अपने पास रखें. इसका कारण त्योहारों के अगले कुछ दिनों में यातायात की भीड़ जारी रहने की उम्मीद है. हमारे काउंटर प्रस्थान समय से 60 मिनट पहले बंद हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें– No Cost EMI पर सामान खरीदना कितना फायदेमंद, क्‍या सच में नहीं लगता कोई चार्ज या सिर्फ कंपनियों का छलावा

Air India

दुर्गा पूजा के लिए एयर इंडिया लाई खाश बंगाली मेन्यू

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने बचाया कि दुर्गा पूजा के त्योहार को देखते हुए कोलकाता से उड़ान भरने वाले पैसेंजर्स को त्योहार के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए बंगाली व्यंजन परोसे जाएंगे. बंगाली मेनू 20 से 22 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा. एयरलाइन ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि मेहमानों को अंडा चिकन रोल, मटन काशा (गाढ़ी ग्रेवी में मटन), मछली कबीराजी (अंडे की परत वाली दोस्त मछली) और कोराइशुतिर ​​कचौरी (मटर कचौरी) जैसे व्यंजन पेश किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें– WPI Inflation: त्योहारों से पहले बड़ी राहत! थोक महंगाई औंधे मुंह गिरी, सितंबर में -0.26% पर पहुंची

एयर इंडिया ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पॉपुलर बंगाली मिठाइयां भी मेन्यू का हिस्सा होंगी. अकासा एयर (Akasa Air) ने भी कहा कि उसने दशहरा विशेष भोजन पेश किया है जो पूरे अक्टूबर में उसके नेटवर्क पर उपलब्ध रहेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top