All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold-Silver Price: नवरात्रि में लगातार सस्ता हो रहा सोना, आज भी गिरी कीमतें, चेक करें आज का भाव

gold

Gold-Silver Price Today: नवरात्रि (navratri 2023) के मौके पर सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कल भी सोना सस्ता हो गया था. आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का भाव क्या है-

Gold-Silver Price Today, 17 October: सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. नवरात्रि (navratri 2023) के मौके पर सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कल भी सोना सस्ता हो गया था. आज नवरात्रि का तीसरा दिन है और अगर आपका गोल्ड खरीदने का प्लान है तो आपके पास अच्छा मौका है. 

ये भी पढ़ें– मोदी सरकार ने चीन को तीसरी बार दिया झटका

पिछले दिनों सोने की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इजरायल-हमास वॉर की वजह से गोल्ड की कीमतों में तेजी आ गई है. आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का भाव क्या है-

MCX पर सोने-चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 59048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 70732 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

ये भी पढ़ें– Voluntary Provident Fund है फायदे का सौदा, जानिए क्यों करना चाहिए इसमें निवेश

ग्लोबल मार्केट में सस्ती हुई चांदी

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी के बाद में आज गिरावट देखने को मिल रही है. आज गोल्ड 1928 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी का भाव भी गिरावट के साथ नजर आ रहा है. चांदी आज 22.66 डॉलर प्रति औंस पर है.

22 कैरेट गोल्ड का भाव 

आज दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 55,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा मुंबई में 55,090 रुपये, गुरुग्राम में 55,240 रुपये, कोलकाता में 55,090 रुपये, लखनऊ में 55,240 रुपये, बैंगलोर में 55,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 

ये भी पढ़ें–DDA अगले महीने भूखंड, मोबाइल टावर साइट की E-Auction आयोजित करेगा

चेक करें सोने का भाव

एक्सपर्ट का मानना है कि अभी सोने की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सती है. आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top