All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Rupee vs Dollar: शुरुआती कारोबार में रुपया पड़ा कमजोर, इतने पैसे गिरकर कर रहा है ट्रेड

भारतीय रुपया आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक महंगे कच्चे तेल और कमजोर शेयर बाजार और एफआईआई द्वारा विदेशी पूंजी निकालना जारी रखने के कारण आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया। इसके अलावा फिलहाल क्रूड के वायदे में भी तेजी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें–महंगाई पर RBI गर्वनर की बढ़ी च‍िंता, कहा-इंफ्लेशन पर लगाम लगाने वाली होनी चाह‍िए MPC

पीटीआई, नई दिल्ली: शुक्रवार 20 अगस्त को शुरुआती कारोबार में भारतीय करेंसी ‘रुपया’ डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर खुला। महंगे क्रूड और कमजोर शेयर बाजार के कारण एफआईआई के विदेशी पूंजी के निरंतर निकासी के बदौलत आज रुपया डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 5 पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया।

किस स्तर पर खुला था रुपया?

इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.17 पर कमजोर होकर खुला और फिर 83.20 के न्यूनतम स्तर को छू गया। खबर लिखे जाने तक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.18 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें–भारत नहीं बदलेगा अपना स्टैंड, पीएम मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, कहा- ‘भेजते रहेंगे मदद’

कल 15 पैसे मजबूत हुआ था रुपया

कल यानी गुरुवार को भारतीय करेंसी रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे चढ़कर 83.13 के स्तर पर बंद हुआ था। आज डॉलर की ताकत का अनुमान 6 करेंसी से लगाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.03 प्रतिशत बढ़कर 106.28 पर पहुंच गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई को जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि

क्रूड के वायदे में भी तेजी

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.94 प्रतिशत बढ़कर 93.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने कल यानी गुरुवार को पूंजी बाजार से 1,093.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें–अब Google Pay लोन भी बांटेगा, कितना और किसे मिलेगा कर्ज, EMI का क्‍या रहेगा फंडा, कंपनी ने डिटेल में दी जानकारी

आज क्या है बाजार का हाल?

खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 161.15 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,468.09 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी 52.15 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 19,572.55 पर ट्रेड कर रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top