All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Vivo Y200 5G भारत में धूम मचाने को तैयार, ऑरा लाइट और 5000 mAh की बैटरी से होगा लैस

Vivo Y200 5G: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर और 64MP OIS कैमरा से लैस Vivo Y200 5G आज भारत में लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है.

Vivo Y200 5G: Vivo भारत में अपना लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन – Vivo Y200 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये स्मार्टफोन दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी को सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को ऑरा लाइट के लिए सपोर्ट भी मिलेगा, जिसे आखिरी बार हाल ही में लॉन्च हुई वीवो वी29 सीरीज में देखा गया था.

ये भी पढ़ेंकहर बरपाने आया Vivo का धांसू कैमरे वाला Smartphone! डिजाइन देखकर खरीदने का करेगा मन

स्पेसिफिकेशन

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग पेज के अनुसार, Y200 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB LPDDR 4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. स्मार्टफोन 8 जीबी एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इसमें 5 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा. 

मिड-रेंज स्मार्टफोन 6.66-इंच 120Hz अल्ट्रा विजन AMOLED पंच-होल डिस्प्ले के साथ 91.99% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियों के साथ आएगा. इसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 64 MP GW3 सेंसर f/1.8 अपर्चर और OIS और 4k 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट होगा. सेकेंडरी कैमरा 2MP बोकेह सेंसर होगा जो ऑरा लाइट के साथ जुड़ा होगा, जो रात के पोर्ट्रेट के लिए सही टेम्प्रेचर सेट करने में मदद कर सकता है. ऑरा लाइट में कलर कॉम्बिनेशन के 38 स्तर और कैमरा ऐप में वेडिंग स्टाइल पोर्ट्रेट मोड का विकल्प भी होगा. 

ये भी पढ़ेंनए रंग-रूप में आया Samsung Galaxy Z Flip 5, ₹14,000 कैशबैक के साथ इतना सस्ता खरीदें फोन

बैटरी के बारे में बात की जाए तो, Y 200 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 44W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी, जिसकी बदौलत स्मार्टफोन को केवल 19 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज किया जा सकता है. 

प्राइज और ऑफर 

रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y200 5G के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत ₹21,999 होने की उम्मीद है. मिड-रेंजर 2 कलर ऑप्शंस – डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन में उपलब्ध होगा. 

ये भी पढ़ेंये हैं मिनटों में फुल चार्ज होने वाले Top Smartphones, नया खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

लॉन्च ऑफर की बात की जाए तो, शुरुआती वीवो Y200 5G ग्राहकों को एसबीआई, इंडसइंड, बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य प्रमुख बैंकों के कार्ड के माध्यम से ईएमआई ट्रांजैक्शन पर ₹2,500 का कैशबैक मिल सकता है. हालांकि, यह ऑफर केवल 31 अक्टूबर तक ही उपलब्ध रहने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top