All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Salary Hike: दिवाली से पहले इस बड़ी कंपनी के कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, 1 नवंबर से बढ़ेगी सैलरी

मशहूर आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 1 नवंबर से कर्मचारियों की सैलरी बढ़ा देगी.

नई दिल्ली. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के कर्मचारियों का सैलरी बढ़ोतरी को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वो 1 नवंबर को कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाएंगे. कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर शाजी मैथ्यू द्वारा टाउन हॉल मीटिंग के दौरान यह खबर शेयर की गई. यह कदम कंपनी द्वारा पिछले कुछ महीनों से अपनी एनुअल सैलरी हाइक (Salary Hike) को टालने के बाद उठाया गया है.

ये भी पढ़ें– Amazon यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI से कर सकते हैं पेमेंट

गौरतलब है कि वैसे इंफोसिस में सीनियर मैनेजमेंट से नीचे के कर्मचारियों के लिए एनुअल सैलरी हाइक अप्रैल में करने की प्रथा है. कंपनियों के अन्य लोगों की सैलरी जुलाई में बढ़ती है. इस साल, कंपनी ने इंडस्ट्री की प्रतिकूल परिस्थितियों को दूर करने के लिए उठाए गए बिजनेस ऑप्टिमाइजेशन के कारण वेतन वृद्धि स्थगित कर दी थी.

ये भी पढ़ें– Google Pay ने शुरू की छोटे व्यापारियों को Loan देने की सुविधा, फॉलो करें ये 8 Step, खाते में पहुंच जाएगा पैसा

अर्निंग रिपोर्ट के बाद एक इन्वेस्टर कॉल के दौरान इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नीलांजन रॉय ने बताया कि वेतन वृद्धि में देरी का फैसला कंपनी के भीतर इनिफिशन्सी को दूर करने के लिए किया गया था. उन्होंने कहा कि इन कदमों से कंपनी के मार्जिन में उल्लेखनीय 50 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ें– गौतम अडानी ने ल‍िया 350 करोड़ डॉलर का ‘लोन’, अब क्‍या नया करने की कर रहे तैयारी?

Infosys Q2 Results: मुनाफा 3 फीसदी बढ़कर 6212 करोड़ रहा
बता दें कि इंफोसिस ने गुरुवार 12 अक्टूबर, 2023 को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 3 फीसदी बढ़कर 6,212 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top