All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan की 15वीं किस्त का इंतजार जल्द होगा खत्म, अगले माह की इस तारीख को खाते में आ सकते हैं 2000 रुपये

PM Kisan Samman Yojana 15th Installment: केंद्र सरकार की तरफ से लाभार्थी किसानों के खातों में अभी तक 14 किस्तें जारी की गई है. अब लाभार्थियों को 15वीं किस्त का इंतजार है.

ये भी पढ़ेंPension News: इस नंबर के ब‍िना रुक जाएगी पेंशन, लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट जमा कराते समय याद रखना भी जरूरी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत पात्र किसानों को हर तीन महीने के बाद 2000 रुपये और सालाना 6,000 रुपये केंद्र सरकार की तरफ से उनके खातों में सीधे तौर पर ट्रांसफर दिए जाते हैं. देश के करोड़ों किसानों ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और पिछले कई साल से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.

केंद्र सरकार ने किसानों के खातों में अभी तक 14 किस्तें जारी कर चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को अब 15वीं किस्त 2023 का इंतजार है.

पीएम किसान 15वीं किस्त 2023 (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment) अप्रैल-मई 2023 तिमाही के लिए दी जानी है. सरकार की तरफ से अभी इसको जारी किए जाने को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. लेकिन इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि 15वीं किस्त के पैसे लाभार्थियों के खातों में 27 नवंबर 2023 को जारी की जा सकती है.

पिछले कई बार के रिकॉर्ड के मुताबिक, किसानों के खातों में 15वीं किस्त 27 नवंबर 2023 को जारी की जा सकती है. उसके बाद लाभार्थी अपने खातों को चेक कर सकते हैं. 15वीं किस्त केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थियों के खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.

15वीं किस्त ट्रांसफर किए जाने के बाद भी अगर किसी लाभार्थी के खाते में नहीं दिखाई देती है तो वह आधिकारिक वेबसाइट @ pmkisan.gov.in पर पीएम किसान लाभार्थी सूची 2023 को चेक करके इसके बारे में जानकारी कर सकता है कि उसके खाते में पैसे क्यों ट्रांसफर नहीं किए गए हैं?

ये भी पढ़ें Petrol Price Today: दशहरा के बाद कितने बदले पेट्रोल-डीजल के भाव? जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को दिया जा रहा है. यहां पर यह स्पष्ट करना जरूरी है कि आपको सूचित किया जाता है कि 11 करोड़ से अधिक किसान पीएम किसान की 15वीं किस्त तिथि 2023 की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की उन योजनाओं में से एक है जो दिसंबर 2018 से सफलतापूर्वक चल रही है.

पीएम किसान लाभार्थी सूची 2023

पीएम किसान लाभार्थी सूची 2023 कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा तैयार की गई है और सभी पात्र आवेदकों का नाम उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ दिया गया है. सामान्य तौर पर, जो लोग बीते कई सालों से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, उनका नाम लिस्ट में है और जिन्होंने इस साल रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा.

अगर लाभार्थी लिस्ट में नाम नहीं मिलता है तो रजिस्ट्रेशन की स्थिति को ऑनलाइन चेक करना होगा. उसके बाद अपने आवेदन पत्र की गलतियों को दूर करना होगा. इसके बाद आपका आवेदन स्वीकृत हो जाएगा और आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. यदि आपका नाम लाभार्थी सूची में है और फिर भी आपके बैंक खाते में राशि नहीं आई है तो आपको pmkisan.gov.in पर पीएम किसान किस्त की स्थिति जांचनी होगी.

पीएम किसान लाभार्थी की स्थिति की कैसे करें चेक?

आवेदक पीएम किसान किस्त सूची 2023 @ pmkisan.gov.in पर भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें– पीएम स्वनिधि योजना से बदली रेहड़ी-पटरी वालों की जिंदगी, महिला उद्यमी भी आगे बढ़ीं, 53 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा

यह विकल्प उन लोगों के लिए मददगार है जिन्हें किस्त जारी होने के बाद नहीं मिल पाती है.

आप सभी को pmkisan.gov.in पर जाना होगा और फिर किस्त स्थिति का चयन करना होगा.

किस्त की स्थिति जांचने के लिए अपना पंजीकरण नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top