All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

लाइफ टाइम जीरो बैलेंस वाला बैंक अकाउंट खोल रहा ये सरकारी बैंक, खत्म हो जाएगी मिनिमम बैलेंस रखने की टेंशन

bank-of-baroda

bob LITE Savings Account: अभी बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘बीओबी के संग त्योहार की उमंग’ (BOB Ke Sang Tyohaar Ki Umang) नाम का कैंपेन चलाए हुए है. इसी के तहत लाइफ टाइम जीरो बैलेंस अकाउंट खोला जा रहा है.

ये भी पढ़ें–13 घंटे लेट हुई ट्रेन, अहम मीटिंग में भाग नहीं ले सका यात्री, रेलवे को देना होगा 60,000 रुपये मुआवजा

नई दिल्ली. आमतौर पर बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने पर खाते में बैलेंस एक न्यूनतम सीमा (Minimum Balance) रखनी पड़ती है. बहुत सारे बैंकों की तरफ से खाते में मिनिमम बैलेंस से कम होने पर कुछ पेनाल्टी लगाई जाती है. ऐसे में आपके लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में आपको लाइफ टाइम जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा मिल सकती है. अभी बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘बीओबी के संग त्योहार की उमंग’ (BOB Ke Sang Tyohaar Ki Umang) नाम का कैंपेन चलाए हुए है. इसी के तहत लाइफ टाइम जीरो बैलेंस अकाउंट खोला जा रहा है.

बैंक ने bob LITE Savings Account की शुरुआत की है. इसके तहत अकाउंट खोलने वाले वाले लाइफ टाइम जीरो बैलेंस सेविंग बैंक अकाउंट की सुविधा मिलती है. ग्राहक चाहे तो लाइफ टाइम के लिए फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड (RuPay Platinum Debit Card) की सुविधा भी ले सकते हैं. बस उन्हें अकाउंट में क्वार्टरली एवरेज बैलेंस (QAB) के रूप में एक मामूली सी रकम रखना होगा. एलिजिबिलिटी होने पर खाताधारक लाइफ टाइम क्रेडिट कार्ड का भी लाभ उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–Vodafone Idea की दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी, 5G नेटवर्क के लिए उठाया जाएगा ये स्टेप

फेस्टिव सीजन में मिलेंगे कई ऑफर्स
फेस्टिव सीजन के दौरान bob LITE Savings Account पर भी कई ऑफर हैं. फेस्टिव कैंपेन के तहत बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ट्रैवेल, फूड, फैशन, मनोरंजन, लाइफ स्टाइल, ग्रोसरी और हेल्थ जैसी कैटेगरी में अग्रणी कंज्यूमर ब्रांड्स के साथ गठजोड़ किया है, जो बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर कई आकर्षक ऑफर और छूट की पेशकश कर रहा है. फेस्टिव कैंपेन 31 दिसंबर, 2023 तक चलेगा और कार्डधारक रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, मेकमाईट्रिप, अमेजन, बुकमायशो, मिंत्रा, स्विगी, जोमैटो और अन्य ब्रांडों के विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें–इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी की फुल स्पीच

bob LITE Savings Account के फीचर्स

  • लाइफ टाइम जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट
  • इसे किसी भी निवासी व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है, जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं (10 साल से अधिक उम्र के पढ़ने और लिखने में सक्षम)
  • कई आकर्षक फीचर्स के साथ लाइफटाइम फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड, निम्नानुसार क्वार्टरली एवरेज बैलेंस रखने पर
    1. मेट्रो/अर्बन ब्रांच के लिए 3,000 रुपये
    2. सेमी अर्बन ब्रांच के लिए 2,000 रुपये
    3. रूरल ब्रांच के लिए 1,000 रुपये
  • एलिजिबिलिटी होने पर लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड.
  • बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक छूट/ऑफर
  • एक वित्तीय वर्ष में 30 फ्री चेक लीफ
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top