All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

बाजार बंद होने के बाद वेदांता को लेकर आई बड़ी खबर, मिलने वाली है खुशखबरी!

बिजनेस मैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की अगुवाई वाली कंपनी वेंदाता ग्रुप (Vedanta Group) इस समय अपने कर्ज को मैनेज करने में जुटी है। रिपोर्ट के अनुसार वेदांता ग्रुप 1.25 बिलियन डॉलर के प्राइवेट लोन को लेकर बातचीत कर रही है। कंपनी इस लोन के लिए 18 प्रतिशत से 20 प्रतिशत ब्याज देने को तैयार है।

ये भी पढ़ें– Stock Market Today: लगातार दूसरे सेशन में बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, करीब 2 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की असेट

भारतीय कंपनी की लोन को लेकर बातचीत अंतिम दौर में पहुंच गई है। नाम ना छापने की शर्त पर मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने बताया कि कंपनी Cerberus Capital Management LP, Davidson Kempner Capital Management LP, Varde Partners Inc और Ares SSG Capital Management के साथ बातचीत कर रही है। 

ब्लूमबर्ग ने 21 सितंबर को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अनिल अग्रवाल की कंपनी 1 बिलियन डॉलर के प्राइवेट लोन को जुटाने का प्रयास कर रही है। ब्लूमबर्ग में कहा गया था कि 28 सितंबर को कंपनी ने कर्जदाताओं से मिली थी। ब्लूमबर्ग से कंपनी के एक प्रवक्ता ने बातचीत के दौरान बताया था कि कंपनी कर्ज को रिफाइनेंस करवाने के लिए लगातार प्रयास करेगी। 

ये भी पढ़ें– Stocks to Watch Today: बाजार खुलते ही इन 10 शेयरों में दिखेगा एक्शन, तैयार कर लें ट्रेडिंग लिस्ट

शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव बीएसई में 1.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 232.85 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक महीने के दौरान कंपनी ने शेयर बाजार रिकवर किया है। बीते एक महीने में वेदांता के शेयरों में 4.59 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top