All for Joomla All for Webmasters
टेक

इस कंपनी ने निकाला Diwali Bonanza Offer, रिचार्ज करने पर मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, जानिए डिटेल्स

BSNL

BSNL ने दिवाली ऑफर लॉन्च कर दिया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. कंपनी स्पेशल डेटा ऑफर दे रही है. कंपनी ने 251 रुपये के रिचार्ज प्लान को एडिशनल डेटा ऑफर पेश किया है. इसके अलावा कंपनी दूसरे रिचार्ज ऑप्शन पर भी एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है. 

ये भी पढ़ें– एक साल तक रिचार्ज की नो-टेंशन, Jio के ऐनुअल प्लान्स की पूरी लिस्ट, कॉलिंग-डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

दिवाली आने वाली है और टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने ऑफर्स रिलीज करना शुरू कर दिए हैं. इसके तहत कंपनी अपने विभिन्न रिचार्ज ऑप्शन्स पर एडिशनल डेटा ऑफर कर रही है. इसकी मदद से आप अपने चाहने वालों से आसानी से कनेक्ट रह सकते हैं

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इन ऑफर्स की जानकारी दी है. कंपनी ने Diwali Bonanza ऑफर का ऐलान किया है. बता दें कि इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा, जब यूजर्स BSNL Self-care ऐप या पोर्टल की मदद से रिचार्ज करेंगे. 

70GB डेटा मिलेगा

251 रुपये के रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को 3GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. ये प्लान 70GB डेटा के साथ आता है. इस प्लान में कंपनी Zing का एक्सेस भी देती है. इस प्लान के साथ आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके बाद रिचार्ज प्लान के साथ मिलने वाला एडिशनल डेटा एक्सपायर हो जाता है. 

रोज मिलेगा 3GB डेटा 

इसके अलावा कंपनी 299 रुपये के प्लान पर ऑफर दे रही है. इस प्लान के साथ भी कंपनी 3GB एडिशनल डेटा ऑफर कर रही है. एडिशनल डेटा को यूजर्स BSNL Self-care ऐप यूज करके ही अनलॉक कर सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का एक्सेस 30 दिनों के लिए मिलता है. 

ये भी पढ़ें– BSNL यूजर्स की हुई मौज, दिवाली के मौके पर FREE मिल रहा 3GB डेटा

120GB डेटा, कॉलिंग और बहुत कुछ

साथ ही कंपनी 398 रुपये के प्लान पर भी ऑफर दे रही है. इस रिचार्ज के साथ कंज्यूमर्स को रेगुलर डेटा के साथ एडिशनल डेटा बेनिफिट भी मिलेगा. ये प्लान अनलिमिटेड STD और लोकल कॉलिंग के साथ आता है.

ये भी पढ़ें– Tata Tech IPO : कब खुलेगा इश्‍यू पता नहीं, न ही प्राइस बैंड की खबर, फिर भी ग्रे मार्केट में मचा रखा है धमाल

पूरे प्लान में यूजर्स को 120GB डेटा मिलता है. 39 दिनों की वैलिडिटी वाला ये प्लान डेली 100 SMS बेनिफिट्स भी ऑफर करता है. बता दें कि BSNL Self-care ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों जगहों से डाउनलोड कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top