All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi-NCR में इन जगहों पर मिल रही सबसे सस्ती प्याज, आप भी उठा सकते हैं फायदा

ONION

Onion Price Hike: दिल्ली-नोएडा समेत पूरे एनसीआर में मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र पर प्याज 25 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

ये भी पढ़ें– Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर नहीं चल पाएंगी ये गाड़ियां, शुरू हुआ GRTP का तीसरा फेज

Onion Price Hike: केंद्र ने शनिवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र पर 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज मिलेगा. प्याज की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है. हैदराबाद कृषि सहकारी संघ तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में ऐसी ही पहल संचालित कर रही है. सहकारी निकाय एनसीसीएफ और नेफेड पहले ही केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर बफर प्याज की खुदरा बिक्री कर रहे हैं. नेफेड ने अब तक 21 राज्यों के 55 शहरों में मोबाइल वैन और स्टेशन आउटलेट सहित 329 खुदरा केंद्र स्थापित किए हैं. दूसरी ओर एनसीसीएफ ने 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 खुदरा केंद्र स्थापित किए हैं.

ये भी पढ़ें–Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी में आई गिरावट, 4 पैसे गिरकर खुला रुपया

केंद्रीय भंडार ने भी तीन नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में अपने आउटलेट से प्याज की खुदरा आपूर्ति शुरू कर दी है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘सफल मदर डेयरी में इस सप्ताहांत से बफर प्याज की बिक्री शुरू होगी. तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में उपभोक्ताओं को प्याज की खुदरा बिक्री हैदराबाद कृषि सहकारी संघ (एचएसीए) कर रही है.

मंत्रालय ने खरीफ फसल की आवक में देरी के कारण प्याज की कीमतों में हालिया वृद्धि से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बफर स्टॉक से प्याज की खुदरा बिक्री शुरू की है. सरकार ने चालू वर्ष के लिए पांच लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाए रखा है और अतिरिक्त दो लाख टन का बफर बनाने की योजना है. सरकार के इन कदमों से प्याज की थोक कीमतों में गिरावट का रुख दिख रहा है, लेकिन खुदरा बाजारों में इसका असर दिखने में समय लग रहा है. मंत्रालय ने कहा, ‘खुदरा कीमतों में आने वाले सप्ताह में इसी तरह की गिरावट की उम्मीद है.’

ये भी पढ़ें– दुनिया पर छा रहा हरियाणा की इस व्हिस्की का नशा, एक महीने में दोगुनी हुई शेयर की कीमत

इसके अलावा सरकार ने आम घरों में दाल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती कीमत पर ‘भारत दाल’ पेश की है. भारत दाल को नेफेड, एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार, सफल और तेलंगाना तथा महाराष्ट्र में राज्य नियंत्रित सहकारी समितियों के जरिए उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top