All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

MCD ने काटा दिल्ली मेट्रो का एक लाख का चालान, तीन दिन का दिया समय, जानिए क्या है मामला

metro

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने गुरुवार 9 नवंबर को प्रदूषण फैलाने और ग्रेप-4 के नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली मेट्रो रेल कोरपोरेशन (DMRC) का एक लाख रुपए का चालान काटा है। एमसीडी करोल बाग जोन की ओर से चालान डीएमआरसी के मैनेजर मान सिंह के नाम पर जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें–दिवाली पर केनरा बैंक ने दिया बड़ा झटका, अब लोन लेना पड़ेगा महंगा, MLCR में किया इजाफा

डीएमआरसी करवा रही निर्माण

बता दें कि आरके आश्रम मार्ग में डीएमआरसी निर्माण कार्य करवा रही है, जिसे एमसीडी ने प्रदूषण को लेकर जारी किए गए नियमों की अनदेखी बताया है। यही नहीं नियमों के उल्लंघन को लेकर तीन दिगा। इस चालान में मेट्रो को निनों के भीतर चालान का पैसा जमा करवाने का निर्देश भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें– Rupee in 2024: रुपये के लिए शुभ होगा नया साल! अभी से मिलने लगे हैं ये अच्छे संकेत

अगर मेट्रो इस चालान का भुगतान नहीं करती है तो इस मामले को एनजीटी को भेजा जाएर्देशित किया गया है कि एनजीटी ने किसी भी सरकारी प्राधिकरण, ठेकेदार, बिल्डर या किसी अन्य व्यक्ति को सड़क पर निर्माण सामग्री का भंडारण व डंप करने की अनुमति नहीं दी है।

साथ ही प्लाट क्षेत्र के बाहर किसी भी निर्माण सामग्री या धूल उड़ने की अनुमति नहीं है तो फिर मेट्रो नियमों का उल्लंघन क्यों कर रही है, जिसे एमसीडी के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया है। इस चालान को न भरने पर आगे की कार्रवाई की नसीहत भी एमसीडी ने मेट्रो को दी है।

दिवाली पर बदला दिल्ली मेट्रो का समय, जानिए कब से कब तक मिलेगी सुविधा

ये भी पढ़ें– SBI Vs PNB Vs BoB: अगली दिवाली तक होगी फिक्स्ड कमाई, 1 साल की FDs पर सरकारी बैंक दे रहे शानदार ब्‍याज

दिवाली पर दिल्ली मेट्रों का समय बदलने वाले है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोर्शन (DMRC) इस बारे में जानकारी दी है। बता दें कि पूरे देश भर में रविवार 12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। डीएमआरसी ने जानकारी दी है कि रविवार को पहली और आखिरी मेट्रो का समय बदलने वाला है।

आखिरी ट्रेन रात को 10 बजे तक मिलेगी

डीएमआरसी के अनुसार, दिलावी यानी 12 नवंबर को सभी मेट्रो लाइन पर आखिरी ट्रेन रात को 10 बजे तक मिलेगी। बता दें कि अभी सभी मेट्रो लाइन पर ट्रेन रात 11 बजे तक मिलती हैं। तो अगर आप दिवाली वाले दिन मेट्रों की सुविधा लेने वाले हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top