All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

India Post Recruitment: इंडिया पोस्ट में 30,041 पदों पर भर्ती की चौथी मेरिट लिस्ट जारी, ये रहीं डिटेल

post_office

India Post GDS Recruitment 2023: मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन्स के तहत भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट जीडीएस चौथी मेरिट लिस्ट 2023 जारी कर दी है. जिन कैंडिडेट्स ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से चौथी मेरिट लिस्ट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– TIRF Recruitment 2023: 1,07,565 रुपये महीना सैलरी वाली नौकरी के लिए करें आवेदन, ये रहीं पूरी डिटेल

जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें आखिरी तारीख यानी 25 नवंबर, 2023 को या उससे पहले लिस्ट में उनके नाम के सामने उल्लिखित प्रभाग प्रमुख के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराना होगा.

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स और सभी जरूरी  डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के दो सेट के साथ डीवी राउंड के लिए रिपोर्ट करें.

जीडीएस पदों के लिए इंडिया पोस्ट चौथी मेरिट लिस्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए आवेदक नीचे दी गई स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया का उल्लेख कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी नीचे शेयर किया गया है.

How to download India Post GDS 4th Merit List 2023?

कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: राजस्थान-गुजरात में महंगा हुआ पेट्रोल, बिहार में गिरे दाम, नए रेट जारी

वेबसाइट के होमपेज पर आपको “GDS 2023 Schedule-II Shortlisted Candidates.” का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

अब, उस राज्य का चयन करें जहां से उम्मीदवारों ने जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन किया है.

अब आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आ जाएगी. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

मेरिट लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://indiapostgdsonline.gov.in/ है.

यह भर्ती अभियान भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक की कुल 30,041 वैकेंसी को भरने के लिए चलाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें– PPF New Rules: सरकार ने इन नियमों में किया खास बदलाव, PPF खाताधारकों को मिली बड़ी राहत

पहली मेरिट लिस्ट 6 सितंबर को जारी की गई थी, दूसरी मेरिट लिस्ट 29 सितंबर को जारी की गई थी, तीसरी 20 अक्टूबर को जारी की गई थी और अब चौथी मेरिट सूची अब जारी की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top