All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

TIRF Recruitment 2023: 1,07,565 रुपये महीना सैलरी वाली नौकरी के लिए करें आवेदन, ये रहीं पूरी डिटेल

job

TIFR Clerk Recruitment 2023: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) अलग अलग पदों पर भर्ती कर रहा है, जिसमें क्लर्क, प्रशासनिक अधिकारी, वैज्ञानिक अधिकारी, प्रशासनिक सहायक, सुपरवाइजर, लैब असिस्टेंट और अन्य शामिल हैं. संस्थान ने रोजगार समाचार (11-17) नवंबर 2023 में इसके लिए डिटेल भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 दिसंबर, 2023 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– PPF New Rules: सरकार ने इन नियमों में किया खास बदलाव, PPF खाताधारकों को मिली बड़ी राहत

Educational Qualification For TIFR Posts 2023

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.

टाइपिंग की नॉलेज होनी चाहिए.

सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से कंप्यूटर की नॉलेज के सपोर्टिंग सर्टिफिकेट होने चाहिए.

बड़े और प्रतिष्ठित संगठन में क्लर्क के काम और पत्राचार में कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए.

Work Assistant (Auxiliary)

एस.एस.सी. या समकक्ष (केंद्रीय/राज्य बोर्ड परीक्षाएं).

कम से कम एक साल का एक्सपीरिएंस.

प्रॉजेक्ट साइंटिफिक ऑफिसर(सी)– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से कंप्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्योगिकी में कम से कम 60 फीसदी नंबरों के साथ इंजीनियरिंग (बीई / बी.टेक) में फुल टाइम डिग्री.

पदों की शैक्षणिक योग्यता की डिटेल के लिए आपको नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.

How To Apply For TIFR Recruitment 2023

आप इन पदों के लिए 02 दिसंबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और डाक द्वारा आवेदन

प्रशासनिक अधिकारी (डी), भर्ती प्रकोष्ठ, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, 1, होमी भाभा रोड, नेवी नगर, कोलाबा, मुंबई 400005 पर 02 दिसंबर, 2023 तक पहुंचना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: राजस्थान-गुजरात में महंगा हुआ पेट्रोल, बिहार में गिरे दाम, नए रेट जारी

जिन आवेदकों को डाक द्वारा आवेदन भेजने की आवश्यकता है, उन्हें लिफाफे पर आवेदन किए गए पद, विज्ञापन संख्या और पद की क्रम संख्या लिखनी होगी.

किस पद पर कितनी मिलेगी सैलरी

प्रशासनिक अधिकारी- 1,07,565 रुपये महीना तक.

वैज्ञानिक अधिकारी (सी) – 1,07,565 रुपये महीना तक.

वैज्ञानिक सहायक (बी) – 66,498  रुपये महीना तक.

वैज्ञानिक सहायक (बी) – 66,498  रुपये महीना तक.

जूनियर इंजीनियर (बी)– 66,498  रुपये महीना तक.

प्रशासनिक सहायक (बी)– 66,498  रुपये महीना तक.

प्रशासनिक सहायक (बी) – 66,498 रुपये महीना तक.

प्रशासनिक सहायक (बी)– 66,498  रुपये महीना तक.

सुपरवाइजर (कैंटीन)– 66,498  रुपये महीना तक.

सुपरवाइजर (कैंटीन)– 66,498  रुपये महीना तक.

सुपरवाइजर (कैंटीन)– 66,498  रुपये महीना तक.

प्रयोगशाला सहायक (बी)– 42,797  रुपये महीना तक.

प्रयोगशाला सहायक (बी)– 42,797  रुपये महीना तक.

ये भी पढ़ें– एक तरफ चार्ज होगा फोन, दूसरी तरफ खाली होता रहेगा बैंक अकाउंट, भूलकर भी ना करें ये गलती

प्रयोगशाला सहायक (बी)– 42,797  रुपये महीना तक.

क्लर्क (ए) – 42,797  रुपये महीना तक.

कार्य सहायक (सहायक)– 33,651  रुपये महीना तक.

कार्य सहायक (सहायक)– 33,651  रुपये महीना तक.

प्रोजेक्ट वैज्ञानिक अधिकारी (सी)– 94,500  रुपये महीना तक.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top