All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UCO Bank में पेमेंट को लेकर हुई दिक्कत, बैंक ने ऑनलाइन IMPS ट्रांसफर रोका

UCO Bank stops online IMPS transfers: सरकारी स्वामित्व वाले यूको बैंक ने अस्थायी रूप से ऑनलाइन तत्काल भुगतान प्रणाली (आईएमपीएस) के ट्रांसफर को बंद कर दिया है। दरअसल बैंक को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि अन्य बैंकों के ग्राहकों द्वारा शुरू किए गए लेनदेन से धनराशि यूको बैंक के खाताधारकों को जमा की गई थी, लेकिन बैंक को धन प्राप्त नहीं हो पा रहा था।

ये भी पढ़ें – 5 दिन पहले लगाए 1 लाख आज मिल गए सवा लाख, ऐसा भागा 16 रुपये वाला यह बैंक शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब भी मौका है

कब हुई दिक्कतें

यूको बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ये घटनाएं 10 से 13 नवंबर के बीच हुईं और यह सुविधा बुधवार को बंद कर दी गई थी। यूको बैंक कहा, “बैंक ने एहतियात के तौर पर आईएमपीएस (IMPS) चैनल को ऑफ़लाइन कर दिया है और इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने और आईएमपीएस सेवाओं को बहाल करने के लिए काम कर रहा है। मामले को कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है।”

ये भी पढ़ें – दिवाली के बाद दिया शेयर बाजार ने मुनाफे का गिफ्ट, ऐसी तूफानी तेजी, 1 दिन में दे गई 3.29 लाख करोड़ का प्रॉफिट

कुछ इंटरनल गड़बड़ी हुई

इसमें कहा गया है, “वित्तीय प्रभाव का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है और बैंक पता लगने पर इसकी जानकारी देने का प्रयास करेगा।” हालांकि, दूसरी फाइलिंग में यूको बैंक ने दावा किया कि यह एक “आंतरिक तकनीकी मुद्दा है, जिसके परिणामस्वरूप बैंक ग्राहकों को आईएमपीएस के माध्यम से कुछ गलत क्रेडिट प्राप्त हुए।”

ये भी पढ़ें – Stock Market Holiday: बालिप्रतिपदा के अवसर पर आज शेयर मार्केट बंद, MCX में दूसरे सेशन में होगा कारोबार

कुछ बैंकरों का मानना है कि यह यूको बैंक प्रणाली पर साइबर हमला हो सकता है। गौरतलब है कि आईएमपीएस एक रियल-टाइम इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो यूपीआई से जुड़ा हुआ है। आईएमपीएस के तहत दैनिक लेनदेन की सीमा 5 लाख रुपये है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top