All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अब अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल की मालिक होगी ये कंपनी… आरबीआई ने भी लगाई मुहर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के बोर्ड में डायरेक्‍टर के तौर पर हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के पांच प्रतिनिधियों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड (Reliance Capital Board) में अमर चिंतापंथ, शरदचंद्र वी जरेगांवकर, मोसेस न्यूलिंग हार्डिंग जॉन, भूमिका बत्रा और अरुण तिवारी को शामिल किया गया है. आरबीआई ने 29 नवंबर, 2021 को गंभीर समस्याओं की वजह से अनिल अंबानी की इस कंपनी के बोर्ड को भंग कर दिया था.

ये भी पढ़ेंस्कूल टीचर ने शुरू किया बिजनेस, खड़ी कर दी 330 करोड़ रुपये की कंपनी, बच्चों को पढ़ाकर खूब पीटा पैसा

आरबीआई ने कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड (IIHL) की 10 हजार करोड़ रुपये की समाधान योजना और इसके अधिग्रहण की मंजूरी भी दी है. हालांकि आरबीआई ने सख्‍त निर्देश देते हुए कहा है कि कंपनी इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के साथ किसी भी लेनदेन के संबंध में दूरी बनाए रखेगी. इंडसइंड बैंक की स्‍वामित्‍व कंपनी हिंदुजा समूह के पास है. बिजनेस स्‍टैंडर्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि समाधान योजना के लागू होने के बाद शेयरधारिता में कोई भी बदलाव आरबीआई की पूर्व मंजूरी के अधीन होगा. 

ये भी पढ़ेंबिजनेस में नहीं हो पा रहे हैं सफल? इन बातों को बांध ले गांठ, झक मारकर पीछे आएगी सक्सेस

हिंदुजा ने लगाई थी सबसे बड़ी बोली 

अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए दो बार नीलामी (Reliance Capital Auction) की गई थी. हिंदुजा ग्रुप की कंपनी आईआईएचएल ने अप्रैल में हुए नीलामी के दूसरे दौर में रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए 9,650 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई थी. वहीं पहले राउंड के दौरान टोरेंट इंवेस्‍टेमेंट (Torrent Investment) ने 8,640 करोड़ रुपये की सबसे ज्‍यादा बोली लगई थी. दूसरे राउंड की नीलामी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में टोरेंट ने याचिका दायर की थी, जिसपर अभी फैसला नहीं आया है. इस हफ्ते के दौरान सुप्रीम कोर्ट में इसी हफ्ते सुनवाई होनी है. 

ये भी पढ़ें31 दिसंबर से नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट! बंद होंगी ये UPI आईडी, जानिए कहीं आपकी तो नहीं…

रिलायंस कैपिटल पर कितना कर्ज 

रिलायंस कैपिटल के ने अपने शेयरहोल्‍डर्स को जानकारी दी थी कि कंपनी पर 40 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कर्ज है. रिलायंस कैपिटल में करीब 20 फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां हैं. अनिल अंबनी (Anil Ambani) की दूसरी कंपनियों पर भी भारी कर्ज है. रिलायंस कैपिटल मौजूदा समय में दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है. 

हिंदुजा ग्रुप का होगा रिलायंस कैपिटल 

बता दें कि आरबीआई के मंजूरी के बाद अब अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण का रास्‍ता साफ हो जाएगा, जिसके लिए हिंदुजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड ने एक लंबी लड़ाई लडी है. इसका मतलब है कि अनिल अंबानी के इस कंपनी का स्‍वामित्‍व पूरी तरह  से हिंदुजा ग्रुप के पास होगा.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top