All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अडानी ग्रुप की इस कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, ‘मालिक’ के फैसले से बढ़ेगा निवेशकों का विश्वास!

adani

अडानी ग्रुप (Adani Group) की लिस्टेड कंपनियों में से एक अडानी पॉवर लिमिटेड (Adani Power) को लेकर बड़ी खबर आई है। 2 प्रमोटर्स Ardour Investment Holding और Emerging market Investment ने 2.06 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा है। बीएसई की फाइलिंग के अनुसार यह खरीदारी 26 सितंबर से 16 नवंबर 2023 के बीच हुई है। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 387 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें– अब अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल की मालिक होगी ये कंपनी… आरबीआई ने भी लगाई मुहर

अडानी पॉवर में पहले प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69.09 प्रतिशत थी। उनके पास 2,66,46,59,567 शेयर थे। इस अधिग्रहण के बाद अडानी पॉवर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 71.14 प्रतिशत हो गई है। यानी अब उनके पास कंपनी के 2,74,39,30,967 शेयर हैं। 

ये भी पढ़ें– स्कूल टीचर ने शुरू किया बिजनेस, खड़ी कर दी 330 करोड़ रुपये की कंपनी, बच्चों को पढ़ाकर खूब पीटा पैसा

अडानी पॉवर ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि Ardour Investment Holding ने 7,42,71,400 शेयर 26 सितंबर से 16 नवंबर के बीच खरीदे हैं। वहीं, इमर्जिंग मार्केट इंवेस्टमेंट डीएमसीसी ने 50,00,000 शेयर 29 सितंबर 2023 को खरीदे हैं। पिछले एक महीने के दौरान यह स्टॉक 14.6 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। वहीं, 6 महीने पहले इस स्टॉक को खरीदकर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 56 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। 

ये भी पढ़ें– बिजनेस में नहीं हो पा रहे हैं सफल? इन बातों को बांध ले गांठ, झक मारकर पीछे आएगी सक्सेस

सितंबर तिमाही कंपनी के लिए कैसी रही है? 

अडानी पॉवर ने हाल ही में तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने तब बताया था कि उनका प्रॉफिट 6594 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले साल के सितंबर तिमाही की तुलना में 847.41 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को इसी तिमाही में बीते वित्त वर्ष 696 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top