All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ऑर्डर की 300 रुपये की लिपस्टिक, आखिर में गंवा दिए एक लाख, ना करें ये गलती

cyber_crime

साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक महिला को लिपस्टिक खरीदना महंगा पड़ गया. महिला के बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपये उड़ा लिए गए. गौर करने वाली बात यह है कि महिला ने 2 रुपये की पेमेंट भी की. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

ये भी पढ़ेंChings के नाम पर कभी बना था मजाक… Tata Group की हो सकती है कंपनी, आज है 1000 करोड़ का कारोबार

दरअसल, मुंबई की रहने वाली महिला जो पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने एक जानी-मानी ईकॉमर्स कंपनी से एक लिपस्टिक ऑर्डर किया. आखिर में उन्हें लिपस्टिक के बदले में 1 लाख रुपये का साइबर क्राइम का शिकार होना पड़ा. इस दौरान स्कैमर्स ने बड़ी चालाकी से महिला के बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपये उड़ाए. 

300 रुपये की खरीदी थी लिपस्टिक 

नवी मुंबई की डॉक्टर ने एक 300 रुपये  वाली लिपस्टिक का ऑर्डर किया. कुछ दिन बाद महिला डॉक्टर को एक मैसेज आया कि उनका पार्सल डिलिवर हो गया है, जबकि ऐसा नहीं था. 

कस्टमर एग्जूक्टिव की कॉल का इंतजार 

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 24 November 2023: सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी चमकी; जानें-आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

इसके बाद महिला डॉक्टर को बताया कि जल्द ही आपसे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव कॉन्टैक्ट करेगा. इसी दौरान विक्टिम को एक कॉल आती है,  जो बताता है कि डॉक्टर का पार्सल होल्ड हो गया है. इसके लिए कॉलर ने महिला को 2 रुपये की पेमेंट करने को कहा. इसके लिए कॉलर ने एक लिंक प्रोवाइड किया.

2 रुपये काटे और लगाया बड़ा चूना 

कॉलर की तरफ से दिए जाने वाले लिंक पर विक्टिम ने क्लिक किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिंक पर क्लिक करने से महिला के फोन में एक ऐप इंस्टॉल हो गया. प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद उसके बैंक अकाउंट से 2 रुपये कट गए. 

ये भी पढ़ें– Ultratech की झोली में आएगी ये सीमेंट कंपनी, अडानी समूह को मिलेगी टक्कर!

दो ट्रांजैक्शन में लूटे रुपये 

इसके बाद महिला को 9 नवंबर को बैंक की तरफ से मैसेज आता है. मैसेज में बताया कि महिला के बैंक अकाउंट से 95 हजार रुपये और फिर 5000 रुपये काट लिए गए हैं. इसके बाद विक्टिम महिला ने स्कैमर्स के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top