All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Reserve Bank ने Citibank, बैंक ऑफ बड़ौदा, IOB पर 10.34 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना, जानें क्या है वजह

RBI

RBI ने खराब संचालन मानकों के कारण अभ्युदय सहकारी बैंक (Abhyudaya Cooperative Bank) के निदेशक मंडल को भी एक साल के लिए निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ेंमहादेव ऐप केस में सीएम बघेल के लिए राहत की खबर! आरोपी असीम दास कोर्ट में अपने बयान से मुकरा

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने शुक्रवार को विभिन्न नियामकीय मानदंडों के उल्लंघन को लेकर सिटी बैंक (Citibank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) पर कुल 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि योजना से संबंधित मानदंडों और वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग पर आचार संहिता का पालन नहीं करने के लिए सिटीबैंक पर सबसे अधिक पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

एक अन्य बयान में कहा गया है कि कर्ज को लेकर ‘सेंट्रल रिपोजिटरी’ के गठन और अन्य मामलों से जुड़े कुछ निर्देशों के उल्लंघन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा पर 4.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा, चेन्नई स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक पर कर्ज संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के लिए एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया.

ये भी पढ़ें– बच्‍चे भी कर सकते हैं शेयर मार्केट में निवेश… ऐसे खुलेगा डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग का तरीका होगा बिल्‍कुल अलग

रिजर्व बैंक ने तीनों मामलों के बारे में कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में हुई कमियों पर आधारित है. इसका उद्देश्य बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है.

‘RBI ने अभ्युदय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल को हटाया’

RBI ने शुक्रवार को खराब संचालन मानकों के कारण अभ्युदय सहकारी बैंक (Abhyudaya Cooperative Bank) के निदेशक मंडल को एक साल के लिए निलंबित कर दिया. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने सहकारी बैंक के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक सत्य प्रकाश पाठक को एक साल के लिए मुंबई स्थित बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें क्‍या है हलाल सर्ट‍िफ‍िकेट? ज‍िसके दम पर प्राइवेट कंपन‍ियों की हो रही मोटी कमाई

साथ ही प्रशासक की सहायता के लिए सलाहकारों की एक समिति भी नियुक्त की गई है. रिजर्व बैंक ने अभ्युदय सहकारी बैंक पर कोई व्यावसायिक प्रतिबंध नहीं लगाया है और बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में अपनी सामान्य बैंकिंग गतिविधियां जारी रखेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top