All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Credit Card का कितना करें इस्तेमाल ताकि Cibil Score पर ना पड़े असर? नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी

credit_card

आज के वक्त में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है. सिर्फ शहरों तक ही क्रेडिट कार्ड सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी इसका इस्तेमाल होने लगा है. पहले तो लोग बड़ी ट्रांजेक्शन में या फिर किसी डील के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब हर छोटी-बड़ी ट्रांजेक्शन में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल होने लगा है. क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर आपको कुछ रिवॉर्ड प्वाइंट्स (Reward Points) मिलते हैं, जिन्हें रिडीम करवाकर आप कुछ कैशबैक (Cashback) पा सकते हैं या शॉपिंग वाउचर (Shopping Voucher) ले सकते हैं. यही वजह है कि लोग क्रेडिट कार्ड का अधिक से अधिक इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग तो अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट ही खत्म कर देते हैं. आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कितना करना चाहिए इस्तेमाल, ताकि ना पड़े सिबिल स्कोर पर असर.

ये भी पढ़ें-SBI UPI सर्विस इस दिन रहेगी बंद, ऐसे में आपके पास होंगे ये विकल्प

पहले समझिए क्या होती है क्रेडिट लिमिट

क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन ही होता है. यानी आप एक तरह से बैंक से लोन लेकर उसे खर्च करते हैं और फिर बाद में उसे चुका देते हैं. हर क्रेडिट कार्ड पर बैंक आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से एक लिमिट तय करते हैं. आप उस कार्ड का इस्तेमाल कर के उस लिमिट से ज्यादा शॉपिंग नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बैंक में गिरवी प्रॉपर्टी नहीं बचा पाए! आ गई नीलामी की नौबत, तब भी आपको मिलेंगे ये अधिकार…जान लीजिए नियम

पूरी क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल करनी चाहिए या नहीं?

भले ही क्रेडिट कार्ड पर आपको एक तय सीमा तक खर्च करने की लिमिट दी गई है, जिसे आप पूरा इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. दरअसल, ऐसा करने वाले ग्राहकों को बैंक रिस्की ग्राहक मानता है. बैंक को लगता है कि यह ग्राहक कर्ज पर बहुत ज्यादा निर्भर है. अगर आप अपने क्रेडिट लिमिट का हर महीने बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी स्थिति में बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकता है. लेकिन जब तक लिमिट नहीं बढ़ती तब तक आपके क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ता रहेगा.

ये भी पढ़ें-Indian Railways: रेलवे की अनोखी सर्विस! एक ही ट्रेन टिकट से 56 दिन तक कर सकते हैं यात्रा, जानिए बुकिंग प्रोसेस

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो का रखें ध्यान

एक अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए आपको अपना क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो यानी CUR लगभग 30-40 फीसदी तक रखना चाहिए. अगर यह 50 फीसदी से भी ज्यादा हो जाता है तो इसे निगेटिव तरीके से देखा जाता है. ऐसे में आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है या लोन पर अधिक ब्याज चुकाना पड़ सकता है. जब कभी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो भी देखा जाता है.

कैसे करें CUR को कैलकुलेट

क्रेडिट यूटीलाइजेशन रेश्यो यानी CUR की कैलकुलेशन के लिए क्रेडिट कार्ड के टोटल ड्यू अमाउंट को टोटल कार्ड लिमिट से भाग दें यानी डिवाइड करें. उसके बाद जो आंकड़ा आए, उसे 100 से गुणा कर दें. इस फॉर्मूले के साथ आप अपने क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट यूटीलाइजेशन रेश्यो को कैलकुलेट कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top