All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सिडबी में निकली भर्ती, मिलेगी 90,000 सैलरी, आज फॉर्म भरने की लास्ट डेट

job

Bank Jobs : सिडबी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भर्ती निकली है. इसके लिए आज 28 नवंबर को आवेदन की आखिरी तारीख है.

ये भी पढ़ें- निर्धारित समय से पहले क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने के क्या होते हैं फायदे, जानें-यहां

जो लोग बैंक में नौकरी चाहते हैं लेकिन अभी आवेदन नहीं किए हैं, सिडबी की वेबसाइट sidbi.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार सिडबी में असिस्टेंट मैनेजर पद पर कुल 50 वैकेंसी है. जिसमें एससी के लिए 8, एसटी के लिए 4, ओबीसी के लिए 11, इडब्लूएस के लिए 5 और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 22 वैकेंसी है.

सिडबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधारपर होगा. ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू दिसंबर या जनवरी महीने में होगा. इसकी डेट घोषित नहीं की गई है.

सैलरीसिडबी में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए जनरल स्ट्रीम पद पर भर्ती होने के बाद 44500 – 2500(4) – 54500– 2850(7) – 74450 -EB -2850(4) – 85850 -3300(1) – 89150 (17 साल) `90,000/- रुपये सैलरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें- IndiGo ने पैसेंजर्स को दी बड़ी राहत, टिकट बुकिंग को आसान बनाएगा नया 6Eskai चैटबॉट, जानें कैसे करेगा काम

योग्यताकिसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री कम से कम 60 फीसदी मार्क्स (ST/ST/PwBD के लिए 55 फीसदी) के साथ. साथ में दो कॉमर्शियल बैंक या ऑल इंडिया फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के MSME में लेंडिंग में दो साल काम करने का अनुभव.या . CA / CS / CWA / CFA / CMAया लॉ/इंजीनियरिंग में कम से कम 60 फीसदी मार्क्स (ST/ST/PwBD के लिए 55 फीसदी) के साथ बैचलर डिग्री.

साथ में एनबीएफसी के एमएसएमई लेंडिंग में तीन साल काम का अनुभव.उम्र सीमाउम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी नॉन क्रीमिलेयर को 3 साल, पीडब्लूबीडी अनारक्षित व इडब्लूएस को 10 साल, पीडब्लूबीडी ओबीसी को 10 साल, , पीडब्लूबीडी एससी व एसटी को 15 साल की छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें- UPI पेमेंट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? अगर नहीं किया पालन तो जानें क्या हो सकता है?

सिडबी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती नोटिफिकेशनये भी पढ़ें:55 लाख छात्र, 7864 परीक्षा केंद्र, जल्द खत्म होगा इंतजार, इस दिन आएगी डेटशीटक्या है EWS कैटेगरी? कैसे बनवाएं सर्टिफिकेट और कहां होगा चेक, सबकुछ जानें यहां

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top