All for Joomla All for Webmasters
टेक

एक चीज़ और सीख गया ChatGPT, लाखों रुपये वाला काम कर रहा मुफ्त में

चैटजीपीटी की पॉपुलैरिटी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. लॉन्च के एक महीने के अंदर ही ओपन एआई (Open AI) द्वारा बनाया गया चैटजीपीटी ने 10 करोड़ यूज़र्स को अपनी ओर खींच लिया था.

ये भी पढ़ें- Jio Vs Airtel Vs Vi Vs BSNL: जानिए 200 रुपये से कम में किसका प्लान है सबसे जबरदस्त

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट ChatGPT में लगातार एक से बढ़ कर एक फीचर्स ऐड किए जा रहे हैं और बहुत कम लोग जानते होंगे कि ChatGPT हाई-क्वालिटी वाले logo भी बना सकता है. आइए जानते हैं कैसे आप भी अपने कंपनी, स्टार्टअप के लिए कोई अच्छा सा लोगो (logo) बनवा सकते हैं.

1-सबसे पहले, हमें आपके पसंदीदा लोगो को पहचानने और स्टाइल को याद रखने के लिए GPT-4 विजन की ज़रूरत होगी, ताकि हम इसे खुद के लिए फिर से logo बना सकें.यहां अपने पसंदीदा logos को ढूंढ लें. उदाहरण के तौर पर आप ऐपल, सैमसंग जैसी बड़ी ब्रांड का लोगो ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस फीचर के बारे में नहीं जानते होंगे आप, Whatsapp के सालों पुराने मैसेज यूं हो जाएंगे रिकवर

2-अब अपना पसंदीदा logo अपलोड कर दें, सामने आए प्रॉप्ट मैसेज पर टिक कर दें. प्राप्ट मैसेज में लिखा होगा, ‘मैं इसके समान एक लोगो बनाना चाहता हूं. इसे प्राप्त करने के लिए मैं DALL-E 3 में जिस प्रॉम्प्ट का उपयोग करुंगा, उसका वर्णन करें.’

3-फिर इसके बाद DALL-E 3 पर स्विच करें और जेनरेट करें. इसके बाद उस टेक्स्ट को कॉपी करें जिसे GPT-4 ने दिया था, और फिर इसके बाद DALL-E 3 पर स्विच करें.यहां Paste करें और फिर चाहें तो अडिशनल डिटेल जैसे कि बिज़नेस का नाम और बाकी जानकारी को भी जोड़ सकते हैं. इसके बाद DALL-E 3 आपके सामने रिजल्ट पेश कर देगा.

ये भी पढ़ें- अब WhatsApp वेब पर भी लग सकेगा स्क्रीन लॉक, बस फॉलो करें ये स्टेप्स, यहां जानें सारी डिटेल

4-अगर आपको लगता है कि कुछ ज़रूरी बदलाव करने हैं तो उन्हें यहां कर सकते हैं. यहां यूज़र ChatGPT से बात करके नया logo बनाने के लिए भी कह सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top