All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

कल से ओपन हो रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹70, लिस्टिंग पर हो सकता है मुनाफा

IPO

Sheetal Universal IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस सप्ताह निवेश के लिए एक और आईपीओ ओपन हो रहा है। यह आईपीओ शीतल यूनिवर्सल लिमिटेड का है। शीतल यूनिवर्सल लिमिटेड का आईपीओ सोमवार, 4 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 6 दिसंबर तक दांव लगा सकते हैं। आईपीओ आवंटन को 7 दिसंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें–पश्चिम बंगाल में सस्ता हुआ पेट्रोल, यूपी के शहरों में भी घटे दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं नए रेट

जानिए अन्य डिटेल

शीतल यूनिवर्सल आईपीओ इश्यू का साइज ₹23.80 करोड़ है जो पूरी तरह से 34 लाख इक्विटी शेयरों का एक ताज़ा इश्यू है। इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) कंपोनेंट नहीं है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹70 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ लॉट का आकार 2,000 शेयर है और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹140,000 है। शीतल यूनिवर्सल के शेयर 11 दिसंबर को तय की गई अस्थायी लिस्टिंग डेट के साथ एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। शीतल यूनिवर्सल आईपीओ में, 50% शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 50% अन्य के लिए हैं। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड शीतल यूनिवर्सल आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है। 

ये भी पढ़ें–बिजली से दौड़ती लोहे की रेल में करंट क्यों नहीं लगता? ट्रेन में लगा ये पुर्जा आता है काम, 99% लोग नहीं जानते नाम

क्या चल रहा GMP?

बाजार जानकारों के अनुसार, शीतल यूनिवर्सल आईपीओ जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम आज ₹7 प्रति शेयर है। यह बताता है कि शीतल यूनिवर्सल के शेयर ग्रे मार्केट में ₹7 अधिक या 10% प्रीमियम पर ₹77 पर कारोबार कर रहे हैं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top