All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

RBI के फैसले ने बाजार में भरा दम, सेंसेक्स 304 अंक उछला, 20,950 के पार बंद हुआ निफ्टी

Share Market Today: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को पेश मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर कायम रखने के फैसले से स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 69,825.60 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 68.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 20969.40 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Paytm: 20% तक लुढ़का शेयर, ऐसा क्‍या हुआ कि स्‍टॉक हुआ डबल डाउनग्रेड; ब्रोकरेज ने टारगेट्स भी घटाए

नई दिल्ली. आरबीआई (RBI) ने शुक्रवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें 6.50 फीसदी पर बरकरार रखीं है, जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी और बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 303.91 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 69,825.60 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 68.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 20969.40 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- रिटेल इन्वेस्टर जमकर लगा रहे हैं पैसा! नवंबर में खुले 27.8 लाख नए Demat Accounts, जानें बाजार पर क्‍यों बढ़ा भरोसा

शुक्रवार के कारोबार में Adani Enterprises, ITC, Adani Ports, Hero MotoCorp और Britannia Industries टॉप लूजर रहे जबकि HCL Technologies, JSW Steel, LTIMindtree, Apollo Hospitals और Infosy निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

7 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
बीते दिन यानी 7 दिसंबर को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 132.04 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 69,521.69 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 36.55 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 20901.15 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- आपने शेयर मार्केट में किया है निवेश तो यहां जानें कब हो सकता है एक्जिट करने का सही समय?

RBI ने रेपो दर को 6.5 पर कायम रखा, ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाकर 7% किया
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को उम्मीद के अनुरूप लगातार पांचवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा. साथ ही चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ रेट के अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया. वहीं खुदरा महंगाई के अनुमान को 5.4 फीसदी पर बरकरार रखा. रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top