All for Joomla All for Webmasters
समाचार

APY: मोदी सरकार की इस स्कीम से जुड़े 6 करोड़ लोग, मिलती है 5,000 रुपये तक पेंशन

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना को 9 मई, 2015 में लॉन्च किया गया था. योजना के तहत एक सब्‍सक्राइबर को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है.

नई दिल्ली. सरकार के सामाजिक सुरक्षा के प्रमुख कार्यक्रम अटल पेंशन योजना यानी एपीवाई (Atal Pension Yojana) के अंतर्गत पंजीकृत लोगों की संख्या 6 करोड़ को पार कर गई है. चालू वित्त वर्ष में अब तक इस योजना से 79 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें– New CM of Rajasthan: किस्मत हो तो ऐसी! पहली बार बने विधायक और बन गए सीधे मुख्यमंत्री, जानिए कौन हैं भजनलाल?

बता दें कि अटल पेंशन योजना को 9 मई, 2015 में लॉन्च किया गया था. इस योजना का मकसद देश के नागरिकों, खासकर गरीबों, वंचित लोगों और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 60 साल की उम्र के बाद आय सुरक्षा प्रदान करना है.

कौन कर सकता है निवेश
18-40 वर्ष से के लोग इसमें पैसा लगा सकते हैं. योजना के तहत एक सब्‍सक्राइबर को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है. अगर सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो उनकी पेंशन राशि उनके जीवनसाथी को दे दी जाती है.

ये भी पढ़ें– ‘370 एक कलंक था और मैं इसे मिटाना चाहता था…’ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी का लेख

PFRDA चलाता है अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) चलाता है. सरकारी स्कीम होने के कारण इसमें पैसे की सेफ्टी भी रहती है.

ये भी पढ़ें– MP New CM: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम, भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला, 2 Deputy CM भी होंगे

रोजाना 7 रुपये की बचत दिला सकती है हर महीने 5000 रुपये पेंशन
अगर कोई व्यक्ति 18 साल का है और उसे 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये की पेंशन चाहिए तो उसे हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे यानी उसे रोजाना महज 7 रुपये बचाने होंगे. महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top