मोहम्मद शमी ने ‘सजदा’ कंट्रोवर्सी पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. शमी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि आखिर क्यों वह 5 विकेट लेने के बाद घुटनों के बल बैठ गए थे. शमी को वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान ग्राउंड पर बैठने पर पाकिस्तानी ट्रोलर्स ने जमकर ट्रोल किया था.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैचों में धूम मचाते हुए नजर आएंगे. चयनकर्ताओं ने शमी को टेस्ट सीरीज के लिए तो टीम में चयन कर लिया है लेकिन वह खेलेंगे या नहीं ये सब उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है. शमी इस समय चोट से जूझ रहे हैं. विश्व कप में शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी कर खूब वाहवाही बटोरी थी. वह वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे थे. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए किए थे. शमी ने ‘सजदा’ कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि जिस दिन उन्हें सजदा करना होगा, वह ठाठ से उसे करेंगे, इससे उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. भारतीय पेसर ने पाकिस्तानी ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें– VIDEO: राहुल द्रविड़ का गुस्सा देख रह जाएंगे दंग, धोनी की तरह आगबबूला होकर मैदान में की एंट्री, जानें क्या थी वजह?
भारत में आयोजित वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup) में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शमी (Mohammed Shami) 5 विकेट हॉल अपने नाम करने के बाद घुटनों के बल ग्राउंड पर बैठ गए थे. इसके बाद पाकिस्तानी ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्रोलर्स का कहना था कि शमी सजदा (Sajda) करना चाहते थे लेकिन डर की वजह से वह ऐसा नहीं कर सके. शमी वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मैचों में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने 7 मैचों में सर्वाधिक 24 विकेट अपने नाम किए.
शमी ने सजदा कंट्रोवर्सी को लेकर दिया बयान
एक समाचार चैनल से बातचीत में मोहम्मद शमी ने कहा, ‘ यदि मैं सजदा करना चाहूं तो इससे कौन रोकेगा? यदि मुझे सजदा करना होगा करूंगा. इसमें दिक्कत क्या है? मैं गर्व से कहूंगा कि मैं मुसलमान हूं. मैं गर्व से कहूंगा कि मैं भारतीय हूं.’ इसमें दिक्कत क्या है? अगर मुझे किसी से सजदा करने की इजाजत मांगनी है तो मुझे इस देश में क्यों रहना चाहिए? क्या मैंने पहले कभी 5 विकेट लेने के बाद ऐसा किया है? मैंने कई बार 5 विकेट लिए हैं. आप मुझे बताएं कि आपको कहां सजदा करनी है, और मैं वहां जाकर सजदा करूंगा.’
ये भी पढ़ें– Rishabh Pant: आईपीएल-2024 में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, कप्तान तो रहेंगे लेकिन मैदान पर बदल जाएगा रोल!
श्रीलंकाई पारी के 13वें ओवर में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए
दाएं हाथ के पेसर मोहम्मद शमी ने विश्व कप में श्रीलंकाई पारी की 13वें ओवर में कसुन रजिता को आउट करन पंजा खोला था. शमी इस समय अपने घर पर हैं और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह नेट्स पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे थे. शमी ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वह अपना 200 प्रतिशत एफर्ट लगाकर गेंदबाजी कर रहे थे और वह थक गए थे. इसलिए वह घुटनों के बल बैठे.
‘थकने की वजह से बैठ गया था’
बकौल शमी, ‘ इस तरह के लोग किसी के नहीं होते. वे सिर्फ हंगामा पैदा करना चाहते हैं. मैंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 200 प्रतिशत एफर्ट के साथ गेंदबाजी की. विकेट तेजी से गिर रहे थे और 3 विकेट लेने के बाद, मैंने सोचा कि मुझे एक और लेना होगा आज 5 विकेट हॉल. मैं थक गया था. मैंने गेंदबाजी में जी जान लगा दिया था. इसलिए जब मुझे अपना 5वां विकेट मिला, तो मैं घुटनों के बल बैठ गया. लोग इसे अलग नजरिए से देखने लगे. मुझे लगता है कि जो लोग ऐसी बातें बनाते हैं उनके पास कोई और काम नहीं है.’
पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा
वर्ल्ड कप में धारदार गेंदबाजी के बाद मोहम्मद शमी को इस साल अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा सकता है. आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले इस गेंदबाज ने भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा.