All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PNB खाताधारक ध्यान दें…आखिरी 2 दिन में निपटा लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट

PNB

Punjab National Bank KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों से 18 दिसंबर, 2023 तक केवाईसी डिटेल अपडेट करने की बात कही है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपका बैंक खाता बंद हो सकता है.

ये भी पढ़ें– EPF Claim Rejection: ऐसे आठ कारण जिनकी वजह से आपका PF विड्रॉल क्लेम हो सकता है Reject, जानें- क्या हैं बचाव के तरीके?

नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) लगातार अपने ग्राहकों को KYC (Know Your Customer) अपडेट करने के लिए कह रहा है. 18 दिसंबर, 2023 के बाद जिन ग्राहकों का KYC अपडेट नहीं होगा, उन्हें अपने अकाउंट से पैसों की लेन-देन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसको लेकर पीएनबी लगातार अपने ग्राहकों को सूचित कर रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, ग्राहक 18 दिसंबर तक अपना KYC अपडेट करा लें. पीएनबी ने यह जानकारी एसएमएस, ईमेल और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है.

ये भी पढ़ें– बैंक अकाउंट है खाली, रुपे क्रेडिट कार्ड भी नहीं है, तब भी Amazon यूजर्स कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए प्रोसेस

KYC update, kyc, Punjab National Bank, PNB, close account, bank account, PNB users, saving account, customer care, number, hold your account, Re-KYC, What is Re-KYC, RBI on Re-KYC, Reserve Bank on Re-KYC, पीएनबी, अलर्ट, केवाईसी, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक अकाउंट, आरबीआई

PNB ग्राहकों को भेज रहा जरूरी मैसेज

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : बिहार वालों पर बढ़ा बोझ! महंगा हो गया पेट्रोल, यूपी वालों को मिलेगा सस्‍ता

हाल ही में एक ट्वीट कर पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य है. अगर आपका अकाउंट 30 सितंबर, 2023 से केवाईसी नहीं हुआ है तो आपको 18 दिसंबर, 2023 से पहले PNB ONE/इंटरनेट बैंकिंग सर्विस (IBS)/रजिस्टर्ड ई-मेल/पोस्ट के जरिए या खुद बैंक जाकर अपनी डिटेल्स अपडेट करानी हैं. अगर आपका अकाउंट अपडेट नहीं होता है तो आपके अकाउंट का ऑपरेशन रोका जा सकता है.”

KYC के लिए कौन सी डिटेल्स देनी हैं?
पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को केवाईसी के लिए आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, हाल ही में खिंची गई फोटो, पैन, इनकम प्रूफ, मोबाइल नंबर वगैरह देनी होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top