All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

CUET PG Registration 2024: सीयूईटी पीजी 2024 के लिए जल्द शुरु होगा रजिस्ट्रेशन, मार्च में होगी परीक्षा, ये रहा लिंक

CUET PG Registration 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET PG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु कर देगी. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एनटीए CUET PG 2024 की परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप NTA की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें –  JEE Main 2024: क्या जेईई परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी? गलत जवाब पर कितने अंक कटेंगे? जानें यहां

CUET PG Registration 2024: इस दिन होगी परीक्षा

अगर आप CUET PG 2024  के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर आवेदन शरु होने पर रजिसेट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की डेट अभी जारी नहीं की गई है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी 11 से 28 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी.

CUET PG Registration 2024: कितना लगेगा आवेदन शुल्क

रजिस्ट्रेशन शुरु होने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं. किसी अन्य माध्यम से शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या यूपीआई वॉलेट के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा. किसी भी परिस्थिति में शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सीयूईटी पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें – ये है SSC GD 2024 परीक्षा का पैटर्न, जानें- नेगेटिव मार्किंग में कितने कटेंगे मार्क्स

CUET PG Registration 2024: हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

अगर आपको कोई समस्या हो तो उम्मीदवार एनटीए की हेल्पलाइन 011-40759000 / 011 – 69227700 पर फोन करके या जारी की गई आईडी cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल करके संपर्क कर सकते हैं.

CUET PG Registration 2024: CUET में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

सीयूईटी 2024 विषयों की लिस्ट में कुल 4400 सब्जेक्ट हैं.

CUET PG Registration 2024: ऐसे करना होगा आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.

इसके बाद आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सभी डीटेल्स दर्ज करने होंगे.

ये भी पढ़ें – UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी, क्वालीफाईड कैंडिडेट्स की लिस्ट करें चेक

डीटेल्स के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.

सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें.

फॉर्म की एक कॉपी भी अपने पास प्रिंट कर रख लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top