All for Joomla All for Webmasters
वित्त

पति-पत्नी के लिए PO की जबरदस्त स्कीम, मिलकर डालें पैसा और ब्याज से कमा लें ₹1.85 लाख!

POMIS: बढ़ते खर्च आपकी जेब को झटपट खाली कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप हर महीने कमाई करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम आपकी मदद कर सकती है. खास बात ये है कि PO की स्कीम में पति-पत्नी एक साथ मिलकर ज्वॉइंट खाता खुलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– अब SBI Yono ऐप के जरिए नेशनल पेंशन सिस्टम में खोल सकेंगे अकाउंट, जानिए पूरा प्रोसेस

पोस्ट ऑफिस स्कीम में रिटर्न की गारंटी सरकार की होती है. इसी वजह से पैसे डूबने की टेंशन के बिना ही इसमें निवेश किया जा सकता है. जोखिम ना होने के चलते आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में पैसे डाल सकते हैं.

POMIS में पैसा डालने पर आपको हर महीने रकम मिलती है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है और इसमें सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर से इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज को बढ़ाया गया है. अब अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 7.4% की दर से ब्याज ऑफर किया जाएगा. ध्यान दें, हर तिमाही में सरकार POMIS से मिलने वाले ब्याज में बदलाव करती है.

POMIS में निवेश से पहले जान लें ये बड़ी बात

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में अगर आप सिंगल अकाउंट खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो ऐसे में केवल 9 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. वहीं, अगर पति-पत्नी, दोनों एक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खुलवाते हैं तो इस केस में 15 लाख रुपये तक ही जमा करने की अनुमति है. 

ये भी पढ़ें– Compounding का फॉर्मूला बनाएगा अमीर, इन स्‍कीम्‍स में मिलेगा बड़ा फायदा, करोड़पति बनना भी बड़ी बात नहीं

पति-पत्नी ने खुलवाया ज्वॉइंट खाता तो ये होंगे नियम

POMIS में 2 या 3 लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. सभी ज्‍वाइंट अकाउंट होल्डर्स को बराबर हिस्‍सेदारी मिलती है. जान लें, अगर कोई बीच में ज्‍वाइंट अकाउंट के बजाय सिंगल अकाउंट चाहता है, तो ऐसा करना भी मुमकिन है. 

विड्राल की बात करें तो अगर आप 1-3 साल के अंदर पैसा निकालते हैं तो आपको ब्याज का 2% काटकर, रकम वापस की जाएगी. वहीं, अगर आप 3 साल के बाद पैसे निकालने चाहते हैं तो डिपॉजिट अमाउंट का 1% काटकर आपको पैसे वापस किए जाएंगे.

POMIS: 5 लाख के निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

मान लीजिए अगर आप इस स्कीम में ₹5,00,000 का निवेश करते हैं. 5 साल में आपको सालाना 7.4% की दर से ब्याज मिलेगा. ऐसे में आपको हर महीने ब्याज से 3,084 रुपये मिलेंगे. वहीं, आपका कुल ब्याज 1,85,000 रुपये का होगा.

ये भी पढ़ें– EPF Pension Nirbadh Seva: नहीं अटकेगी PF की पेंशन, इस सर्विस से हर काम होगा फटाफट

इसका मतलब है कि 5 लाख रुपये को 5 साल के लिए निवेश करने पर POMIS खाते मैच्योरिटी पर आपको ₹1,85,000 का केवल ब्याज मिलेगा. वहीं, हर महीने ₹3,000 रुपये से ज्यादा रकम खाते में आती रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top