All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

पोस्ट ऑफिस में इनएक्टिव पड़े अकाउंट को कैसे करें चालू, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

post_office

Post Office Account Reactivation: अगर आपने पोस्ट ऑफिस फस में अकाउंट खोल रखा है और वह बंद पड़ा है यानी इनएक्टिव हो गया है. इसे फिर से सक्रिय कराना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आपके अकाउंट को फिर से एक्टिव करना एक सीधी प्रॉसेस है. यहां पर हम इस पूरी प्रॉसेस के लिए गाइड करेंगे कि इसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस क्या है?

ये भी पढ़ें– Geotagging for Tax: अब जिओटैगिंग के बिना नहीं मिलेगी टैक्स छूट, जानिए क्या है यह तकनीक, कैसे कर पाएंगे आप इस्तेमाल

लोकल पोस्ट ऑफिस पर जाएं

अपने इनएक्टिव पोस्ट ऑफिस अकाउंट को पुनः सक्रिय करने में पहला कदम अपनी स्थानीय पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाना है. यह तय करें कि आप वेरीफिकेशन के लिए वैलिड आइडेंटिटी कार्ड, जैसे सरकार द्वारा जारी आईडी, लेकर आएं.

कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से बात करें

पोस्ट ऑफिस पहुंच कर कस्मटर सर्विस काउंटर पर जाएं और एक्जीक्यूटिव को सूचित करें कि आप अपने इनएक्टिव अकाउंट को फिर से एक्टिव करना चाहते हैं. वे आपको आवश्यक स्टेप के बारे में बताएंगे और आपको आवश्यक फॉर्म या डॉक्यूमेंट प्रदान करेंगे.

आवश्यक जानकारी प्रदान करें

आपको संभवतः अपनी पहचान सत्यापित करने और अपना अकाउंट फिर से एक्टिव करने के लिए खास जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता होगी.

ये भी पढ़ें– प्लेन लैंडिंग के लिए भी चुकाने पड़ते हैं पैसे, जानिए एयरपोर्ट पर कितना लगता है पार्किंग चार्ज

इसमें आपका अकाउंट नंबर, पर्सनल डीटेल्स और कोई भी प्रासंगिक पहचान डॉक्यूमेंट शामिल हो सकते हैं. यह सुनिश्चित करें कि प्रॉसेस में तेजी लाने के लिए ये आपके पास उपलब्ध हैं.

बैलेंस राशि का पेमेंट करें

यदि आपका अकाउंट बकाया राशि या शुल्क के कारण इनएक्टिव हो गया है, तो आपको अपने अकाउंट को पुनः सक्रिय करने से पहले इनका निपटान करना पड़ सकता है. यह कन्फर्म करने के लिए कस्मटर सर्विस एक्जीक्यूटिव से संपर्क करें कि क्या कोई बकाया पेमेंट है, तो उसको निपटाएं.

रीएक्टिवेशन फॉर्म पूरा करें

कस्मटर सर्विस एक्जीक्यूटिव द्वारा प्रदान किए गए किसी भी पुनर्सक्रियन फॉर्म को सही ढंग से भरें. आपके अनुरोध को संसाधित करने में किसी भी देरी से बचने के लिए जानकारी की दोबारा जांच करें.

रीएक्टिवेशन चार्ज का पेमेंट करें (यदि लागू हो)

कुछ मामलों में, इनएक्टिव अकाउंट को फिर से चालू करने के लिए रीएक्टिवेशन चार्ज लग सकता है. कस्मटर सर्विस एक्जीक्यूटिव से कन्फर्म करें कि क्या कोई शुल्क लागू है और उसके मुताबिक निपटाएं.

ये भी पढ़ें– Railway recruitment 2023:10वीं पास के लिए रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, नहीं होगी कोई परीक्षा

अकाउंट के बारे में लेटेस्ट जानकारी लें

एक बार जब आपका अकाउंट सही तरीके से एक्टिव हो जाए, तो कस्मटर सर्विस एक्जीक्यूटिव से नए पासकोड या पिन सहित अकाउंट की लेटेस्ट जानकारी एकत्र करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top