All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO Today: आज आ रहे इस आईपीओ पर जरूर रखिए निगाह, ऑफर खुलने से पहले ही मिल गए 165 करोड़ रुपये

ipo (1)

IPO Today: आईपीओ बाजार में इन दिनों धूम मची हुई है. मंगलवार को तीन कंपनियों के आईपीओ मार्केट में उतरने वाले हैं.

ये भी पढ़ें– Happy Forgings IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया हैप्पी फोर्जिंग्स का IPO, जानें- क्या है GMP और अन्य डीटेल्स?

इनमें क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग (Credo Brands Marketing), हैप्पी फोर्जिंग्स (Happy Forgings) और आरबीजेड ज्वेलर्स (RBZ Jewellers) अपनी किस्मत आजमाने बाजार में आने वाले हैं. मगर, इनमें से क्रेडो ब्रांड्स ने अलग ही हलचल मचा दी है. निवेशकों की नजर सबसे ज्यादा इसी आईपीओ पर आकर ठहर गई है. कंपनी ने आईपीओ आने से पहले ही 165 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इसकी वजह से निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर उत्साह बढ़ गया है. 

11 मशहूर फंड्स को 58.9 लाख इक्विटी शेयर दिए

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड मशहूर डेनिम ब्रांड मुफ्ती (Mufti) को चलाती है. कंपनी ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने आईपीओ आने से पहले एंकर निवेशकों से 165 करोड़ रुपये हासिल कर लिए हैं. कंपनी ने 11 मशहूर फंड्स को 58.9 लाख इक्विटी शेयर दिए हैं. ये शेयर 280 रुपये के रेट से दिए गए.

ये भी पढ़ें–बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं होगा लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट का आयात, सरकार ने बनाया पोर्टल

कंपनी ने निप्पॉन म्यूचुअल फंड, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड, जेएम म्यूचुअल फंड, आदित्य बिरला सनलाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, बजाज आलिआंज लाइफ इंश्योरेंस जैसी कई मशहूर कंपनियों से यह पैसा जुटाया है.

पहली बार आईपीओ लेकर आ रही क्रेडो ब्रांड्स

क्रेडो ब्रांड्स पहली बार आईपीओ लेकर आ रही है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. इसमें प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 1.96 करोड़ शेयर मार्केट में लाने वाले हैं. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 266 से 280 रुपये रखा गया है. कंपनी का आईपीओ 19 से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा. इसके जरिए कंपनी 522 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आईपीओ में 50 फीसदी क्यूआईबी, 35 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स और 15 फीसदी नॉन इंस्टीटूशनल बायर्स के लिए रखा गया है. निवेशकों को कम से कम 53 शेयर खरीदने पड़ेंगे. 

ये भी पढ़ें– Credo Brands IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया क्रेडो ब्रांड्स का IPO, जानें- क्या है प्राइस बैंड, GMP और अन्य डीटेल्स ?

कंपनी का लाभ 117 फीसदी बढ़ा 

क्रेडो ब्रांड्स भारतीय कंपनी है. यह मिड प्रीमियम और प्रीमियम कैज़ुअल मेंसवियर मार्केट में काम करती है. सितंबर, 2023 तक कंपनी के देश भर में 3000 से ज्यादा छोटे-बड़े स्टोर्स हैं. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 46 फीसदी बढ़कर लगभग 498 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के लाभ में भी 117 फीसदी का उछाल आया है और यह 77 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top