All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

DOMS Industries IPO की बंपर लिस्टिंग, मिला 77% का रिटर्न; अनिल सिंघवी ने निवेशकों को दी ये सलाह

DOMS Industries IPO Listing: DOMS Industries के IPO का निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. इसी वजह से पब्लिक इश्यू ने इतिहास रचा, जोकि सब्सक्रिप्शन के लिहाज से चौथा IPO बन गया है.

DOMS Industries IPO Listing:शेयर बाजार में बुधवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई. स्टेशनरी कारोबार से जुड़ी कंपनी DOMS Industries का शेयर BSE और NSE पर 77.22 फीसदी के प्रीमियम 1400 रुपए पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू 790 रुपए था. इससे पहले DOMS Industries के IPO का निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. इसी वजह से पब्लिक इश्यू ने इतिहास रचा, जोकि सब्सक्रिप्शन के लिहाज से चौथा IPO बन गया है.  कंपनी ने 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया.

ये भी पढ़ें– IPO Today: आज आ रहे इस आईपीओ पर जरूर रखिए निगाह, ऑफर खुलने से पहले ही मिल गए 165 करोड़ रुपये

लिस्टिंग पर मार्केट गुरु की सलाह

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक 1225 रुपए का स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस लगाएं. इससे पहले IPO के दौरान उन्होंने कहा था कि इश्यू में लिस्टिंग गेन के लिए निवेश करें. अनिल सिंघवी ने कहा था कि DOMS Industries एक मजबूत ब्रांड है, जिसके प्रोमोटर्स काफी अनुभवी भी हैं. साथ ही कंपनी के पास मार्केट लीडरशिप के साथ मजबूत ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड भी है. 

DOMS Industries IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस

कैटेगरी      सब्सक्राइब (रिजर्व हिस्सा)

QIBs  115.97 गुना
NIIs  66.51 गुना 
रिटेल        69.67 गुना
कुल          93.52 गुना

ये भी पढ़ें– Happy Forgings IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया हैप्पी फोर्जिंग्स का IPO, जानें- क्या है GMP और अन्य डीटेल्स?

DOMS Industries IPO

तारीख: 13-15 दिसंबर
इश्यू प्राइस : 790 रुपए
लॉट साइज: 18 शेयर
इश्यू साइज: 1200 करोड़ रुपए

DOMS इंडस्ट्रीज का कारोबार

ओरिजनल प्रोमोटर्स ने RR इंडस्ट्रीज नाम से पार्टनरशिप फर्म के साथ शुरुआत की थी.  साल 2006 में ‘Writefine Products Private Ltd’ की शुरुआत हुई. Writefine ने 2015 में RR इंडस्ट्रीज को खरीद लिया. आगे साल 2017 में कंपनी का नाम बदलकर DOMS इंडस्ट्रीज किया गया. कंपनी में FILA की 51% हिस्सेदारी है. कंपनी का मुख्य रूप से स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर का कारोबार करती है. 

घरेलू बाजार में प्रोडक्ट्स फ्लैगशिप ब्रांड ‘DOMS’ के तहत बिकते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट्स 45 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट होता है. बता दें कि देश के ब्रांडेड स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट मार्केट की यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. वैल्यू के हिसाब से FY23 का मार्केट शेयर 12% रहा. 

ये भी पढ़ें– Credo Brands IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया क्रेडो ब्रांड्स का IPO, जानें- क्या है प्राइस बैंड, GMP और अन्य डीटेल्स ?

सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले IPO

कंपनी             कुल सब्सक्रिप्शन (लाख में)

Tata Tech       73.58
LIC                 73.38
Reliance Power  48
DOMS            46.5
Glenmark Life  39.5
SBI Life          39.04

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top