All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Covid News Highlights: कोरोना को लेकर WHO सतर्क, UP में 10 एक्टिव केस, JN1 वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन

covid

कोविड मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी मरीज मिलने पर उसे तत्काल पोर्टल पर अपडेट किया जाए.

Coronavirus Update In India: भारत में एक बार फिर से कोरोना ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. इसके साथ ही जेएन1 (JN1) वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार और ज्यादा सतर्क हो गई है. JN1 एक ओमिक्रॉन सबवेरिएंट है. भारत में शनिवार (23 दिसंबर) को कोविड-19 के 752 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं.

ये भी पढ़ें Indian Railways: अमृत भारत ट्रेन को रवाना करेंगे पीएम मोदी, जान‍िए फीचर्स और रूट से जुड़ी हर जानकारी

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में अभी तक कोरोना के 10 एक्टिव केस हैं. गाजियाबाद में 3,प्रयागराज में एक केस, संभल में 2 और लखनऊ,गौतमबुद्ध नगर बुलंदशहर में कोविड के एक-एक एक्टिव केस है.

उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी

कोविड मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी मरीज मिलने पर उसे तत्काल पोर्टल पर अपडेट किया जाए. मुहल्ला कमेटी को सक्रिय करने के निर्देश जारी किए गए हैं. कोविड के दौरान प्रदेश भर में करीब 80 हजार मोहल्ला कमेटियां बनाई गई हैं. इन कमेटी को नए सिरे से सक्रिय करने के निर्देश जारी किए गए.

ये भी पढ़ें– Nitin Gadkari ने सुना दी खुशखबरी, अब इस तरह से कटेगा टोल, बदल जाएगा पूरा सिस्टम!

नए वेरिएंट नई वैक्सीन की जरूरत नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कोरोना का नया वेरिएंट जेएन.1 भारत सहित दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ने का कारण बन रहा है. संक्रमणों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य को अलर्ट रहने की सलाह दी है. भारत SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने पुष्टि की है कि नए वेरिएंट के लिए वैक्सीन की किसी अतिरिक्त खुराक की जरूरत नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top