All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Air India A350 विमानों का ऑपरेशन 22 जनवरी से होगा शुरू, एयरलाइंस ने जारी कर दिया पूरा शेड्यूल

air-india

Air India A350 Sale: एयर इंडिया 22 जनवरी से डोमेस्टिक रूट्स पर अपने पहले A350 विमान का ऑपरेशन शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें– अभी तक नहीं भरा ITR, आज आखिरी मौका, आज भी अगर चूके तो जानिए क्या होगा ?

Air India A350 Sale: एयर इंडिया 22 जनवरी से डोमेस्टिक रूट्स पर अपने पहले A350 विमान का ऑपरेशन शुरू करेगी. इसमें पहली उड़ान बेंगलुरु से मुंबई के लिए होगी. A350-900 विमान में 316 सीटें होंगी. इसमें 28 बिजनेस क्लास, 24 प्रीमियम इकनॉमी और 264 इकनॉमी श्रेणी की सीटें होंगी. एयरलाइन ने सोमवार को बयान में कहा कि भारत का पहला एयरबस A350 इस महीने 22 तरीख को कॉमर्शियल ऑपरेशन में आएगा. Air India की उड़ानें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से परिचालित होंगी. 

ये भी पढ़ें– अभी तक नहीं भरा ITR, आज आखिरी मौका, आज भी अगर चूके तो जानिए क्या होगा ?

बयान के अनुसार बाद में ए350 विमानों को लंबी दूरी की उड़ानों के लिये तैनात किया जाएगा. Air India ने सोमवार को ए350 उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी. एयरलाइन के ए350-900 विमानों में से 20 विमानों की पहली खेप 23 दिसंबर को दिल्ली पहुंची. 

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: नए साल पर बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल, पंजाब में गिरे दाम, देखें ताजा रेट

ये है पूरा शेड्यूल

air india

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top