All for Joomla All for Webmasters
समाचार

भारतीय नोट पर विदेशी भाषा! अभी तक आपने ध्‍यान ही नहीं दिया, क्‍यों रुपये पर लिखी है दूसरे देश की लैंग्‍वेज

Money

Indian Currency : क्‍या आपने कभी ध्‍यान दिया कि आपकी जेब में रखे नोट पर एक विदेशी भाषा भी लिखी होती है. यह तो पता होगा कि इस नोट पर देश की दर्जन भर से ज्‍यादा प्रादेशिक भाषाएं लिखी हैं, लेकिन विदेशी भाषा इस्‍तेमाल किए जाने के पीछे आखिर क्‍या वजह हो सकती है.

ये भी पढ़ेंHit and run law: केवल ड्राइवरी से घर चलाने वाले क्‍यों हड़ताल पर उतर आए, जानें इसकी वजह

नई दिल्‍ली. अपनी जेब या पर्स में हाथ डालिए तो आपको जरूर रुपये का कोई न कोई नोट मिल जाएगा. सुबह से शाम तक आप कई बार इन पैसों को हाथ भी लगाते हैं, लेकिन क्‍या कभी ध्‍यान दिया है कि आपकी इस करेंसी पर एक विदेशी भाषा भी लिखी होती है. न जी, हम अंग्रेजी की बात नहीं कर रहे हैं. भारतीय रुपये पर भारत की 16 आधिकारिक भाषाओं के अलावा अंग्रेजी और एक विदेशी भाषा लिखी होती है. अगर आज तक आप नहीं जानते होंगे तो हम आपको बताते हैं.

आप रुपये की नोट को हाथ में लेकर देखिए तो सामने की ओर अंग्रेजी और हिंदी भाषा लिखी होती है, जबकि पीछे की तरफ 15 और भाषाओं का इस्‍तेमाल किया जाता है. ये भाषाएं देश में ऑफिशियल रूप से बोली जाने वाली 22 भाषाओं का हिस्‍सा हैं. लेकिन, आश्‍यर्च तब होता है जबकि इसमें एक विदेशी भाषा भी शामिल दिखती है.

कौन सी विदेशी भाषा का इस्‍तेमाल
भारतीय रुपये पर हिंदी, अंग्रेजी के अलावा देश में इस्‍तेमाल की जाने वाली 14 प्रादेशिक भाषाओं असमी, गुजराती, कन्‍नड़, कश्‍मीरी, मराठी, उडि़या, पंजाबी, तेलुगु, उर्दू, संस्‍कृत, तमिल, मलयालम, कोंकणी और बंगाली का इस्‍तेमाल किया जाता है. इसके अलावा एक विदेशी भाषा नेपाली भी भारतीय रुपये पर लिखी होती है. जी, बिल्‍कुल सही पढ़ा आपने भारतीय रुपये पर नेपाली भाषा भी लिखी होती है.

ये भी पढ़ें– GST Collection: साल के पहले दिन सरकार के लिए आई खुशखबरी, दिसंबर में 10 फीसदी बढ़ा GST कलेक्शन

संविधान में भी शामिल है नेपाली भाषा
आपको जानकर हैरानी होगी कि नेपाली भाषा को देश की 22 आधिकारिक भाषाओं में शामिल किया गया है. इतना ही नहीं भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में भी नेपाली भाषा को शामिल किया गया है. यही कारण है कि नेपाली भाषा को भी भारतीय करेंसी पर जगह मिली है.

क्‍यों दी जा रही इतनी तवज्‍जो
नेपाली भाषा को इसलिए भी भारतीय रुपये पर जगह दी गई है, क्‍योंकि नेपाल ही एक ऐसा देश है जहां भारतीय करेंसी को सीधे तौर पर चलाया जा सकता है. इसकी वजह भी यही है कि एकमात्र भारतीय रुपये पर ही नेपाली भाषा लिखी होती है. लिहाजा इसे नेपाल में चलन मुद्रा के रूप में स्‍वीकार कर लिया जाता है.

ये भी पढ़ें– GST Collection: अप्रैल से दिसंबर 2023 तक 14.97 लाख करोड़ का GST कलेक्शन, 12% की रिकॉर्ड बढ़ोतरी

दोनों देशों के बीच सांस्‍कृतिक और पारंपरिक संबंध इतने मजबूत हैं कि भारत को अपनी करेंसी साझा करने में कोई दिक्‍कत नहीं होती.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top