All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI FD Interest Rate 2024: बिना टेंशन ब्‍याज से शानदार कमाई; समझें ₹5 लाख जमा पर 1, 2, 3 और 5 साल में कितना फायदा

SBI

SBI FD Interest Rate 2024: बैंकों की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FDs) एक ऐसी स्‍कीम हैं, जिनमें निवेशक बिना बाजार का जोखिम उठाए एक फिक्‍स्‍ड इनकम कर सकता है.

ये भी पढ़ें– रोजाना सिर्फ 170 रुपए की बचत से बना सकते हैं एक करोड़ तक का फंड, जानिए निवेश का हिट फॉर्मूला

इसमें निवेशकों को डिपॉजिट के समय में मिलने वाले ब्‍याज की जानकारी होती है, इसलिए यह निश्चित अवधि में एकमुश्‍त कॉपर्स बनाने का अच्‍छा ऑप्‍शन है. बैंक समय-समय पर अलग-अलग मैच्‍योरिटी वाली ब्‍याज दरों की समीक्षा कर में इजाफा या कटौती करते हैं. हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ चुनिंदा मैच्‍योरिटी वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FDs) पर 0.50 फीसदी तक का इजाफा किया है. SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट (SBI FD Interest Rate 2024) पर 27 दिसंबर 2023 से लागू हैं. आइए समझते हैं, SBI में 5 लाख फिक्‍स्‍ड करने पर 1, 2, 3 और 5 साल में कितना बड़ा कॉपर्स बन जाएगा. 

SBI: 1 साल के लिए ₹5 लाख FD पर ब्‍याज

SBI ने 1 साल की मैच्‍योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्‍याज दरें 6.80 फीसदी है. हालांकि 211 दिन से लेकर 1 साल से कम के जमा पर ब्‍याज दरें 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी किया है. अगर आपने 5 लाख रुपये 1 साल के जमा कराए हैं, तो आपको मैच्‍योरिटी पर 5,34,876 रुपये मिलेंगे. यानी ब्‍याज से आपको 34,876 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम होगी.  

SBI: 2 साल के लिए ₹5 लाख FD पर ब्‍याज

SBI ने 2 साल की मैच्‍योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्‍याज दरें 7 फीसदी किया है. अगर आपने 5 लाख रुपये 2 साल के जमा कराए हैं, तो आपको 5,74,440 रुपये मिलेंगे. इस तरह आपको ब्‍याज से 74,440 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम होगी. 

ये भी पढ़ें– FD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट

SBI: 3 साल के लिए ₹5 लाख FD पर ब्‍याज

SBI ने 3 साल की मैच्‍योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्‍याज दरें 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी किया है. यानी, जमा दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है. अगर आपने 5 लाख रुपये 3 साल के जमा कराए हैं, तो आपका मैच्‍योरिटी अमाउंट 6,11,196 रुपये होगा. जोकि पुरानी ब्‍याज दरों पर 6,06,703 रुपये हो जाएगा. इस तरह नई दरों पर आपको 4493 रुपये का ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. 

SBI: 5 साल के लिए ₹5 लाख FD पर ब्‍याज

SBI ने 5 साल की मैच्‍योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्‍याज दरें 6.50 फीसदी है. अगर आपने 5 लाख रुपये 5 साल के जमा कराए हैं, तो आपका मैच्‍योरिटी पर 6,90,209 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम होगी. इस तरह आपको 1,90,209 रुपये क ब्‍याज मिलेगा. 

SBI Senior Citizen FD Interest Rate 2024

SBI FD Interest Rate 2024: SBI सीनियर सिटीजन को आमतौर पर अलग-अलग मैच्‍योरिटी पर रेगुलर कस्‍टमर के मुकाबले आधा फीसदी (0.50%) ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर करता है. वहीं, सीनियर सिटीजन को ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्‍कीम के अंतर्गत 5 साल या उससे ज्‍यादा के टेन्‍योर वाली डिपॉजिट पर आधा फीसदी और ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है. यानी, कुल 1 फीसदी का फायदा होगा. इस तरह, अगर इस स्‍कीम में सीनियर सिटीजन 5 लाख जमा करते हैं, तो मैच्‍योरिटी अमाउंट 6,90,209 रुपये बढ़कर 7,24,974 रुपये हो जाएगा. इस तरह, नई दरों पर सीनियर सिटीजन को 34,765 रुपये का फायदा होगा. ‘SBI Wecare’ का फायदा 31 मार्च 2024 तक लिया जा सकेगा. 

ये भी पढ़ें– Old Pension: सरकारी कर्मचार‍ियों के ल‍िए पुरानी पेंशन का ऐलान, महाराष्‍ट्र कैब‍िनेट का बड़ा फैसला

बता दें, 5 साल की FDs पर इनकम टैक्‍स सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख तक डिडक्‍शन क्‍लेम कर सकते हैं. 5 साल की टैक्‍स सेवर FD का फायदा सभी ग्राहकों को मिलता है. यह भी जान लें कि FDs पर मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top