All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

जल्द शुरू होने वाली है Amazon की धमाकेदार सेल, 75% तक मिलेगी छूट

नई दिल्ली. Amazon Great Republic Day Sale 2024 की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अब कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर अगले सेल इवेंट के लिए डिटेल बतानी शुरू कर दी है. हर साल अमेजन द्वारा स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट्स, ऑडियो प्रोडक्ट्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर सेल के दौरान डिस्काउंट दिया जाता है.

ये भी पढ़ेंPAN Card में प्रिंट हो गया है गलत नाम? सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे बगैर ऑनलाइन करवाएं अपडेट

इस सेल की शुरुआत रिपब्लिक डे से कुछ दिन पहले से होती है. ग्राहकों को इस दौरान फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स भी दिए जाते हैं.अमेजन ने अपनी साइट पर अपकमिंग अमेजन ग्रेट इंडियन रिपब्लिक डे सेल के लिए टीजर जारी कर दिया है. लेकिन, फिलहाल इसकी तारीख नहीं बताई गई है.

पिछले साल इस सेल की शुरुआत 15 जनवरी को हुई थी. उम्मीद है कि इस बार भी ग्राहक इसी के आसपास की तारीख में सेल का फायदा उठा सकेंगे. साथ ही अमेजन की बाकी सेल्स की ही तरह अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर्स को अपकमिंग सेल का अर्ली एक्सेस मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Prices: बिहार में बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, लखनऊ में घटी कीमतें, जानिए ताजा रेट

सेल के लिए बनाए गए पेज में जानकारी दी गई है कि अपकमिंग सेल के दौरान अमेजन द्वारा स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी. वहीं, सेल में ग्राहक 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर 5G स्मार्टफोन खरीद पाएंगे और एलिजिबल स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 50,000 रुपये तक की छूट भी पा सकेंगे.

इसी तरह लैपटॉप्स और स्मार्टवॉच 75 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे. वहीं, स्मार्ट टीवी और दूसरे अप्लायंसेज को ग्राहक अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान 65 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद पाएंगे.

ये भी पढ़ें– यूपी पुलिस में 930 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 81,000 सैलरी, महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर छूट के अलावा ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत तक इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकेंगे. सेल के दौरान पुराने फोन को एक्सचेंज कर भी ग्राहक बड़ी छूट पा सकेंगे. आने वाले दिनों में और भी डिस्काउंट के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top