All for Joomla All for Webmasters
वित्त

सीनियर सिटीजन FD पर ये 5 बैंक दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, बस 3 साल के लिए जमा करने होंगे पैसे, जानिए लेटेस्ट रेट्स

senior_citizen

बुढ़ापे में एफडी (Fixed Deposit) से मिलने वाला ब्याज वरिष्ठ नागरिकों की एक अहम इनकम होती है. ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को एफडी (Senior Citizen FD) पर मिलने वाला ब्याज जितना अधिक होता है, उन्हें उतना ही ज्यादा फायदा होता है. मौजूदा वक्त में बहुत सारे प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की तरफ से सीनियर सिटीजन एफडी पर शानदार ब्याज दर मुहैया की जा रही है. 

ये भी पढ़ेंeNPS Rule Change: NPS नियम में बदलाव, इन लोगों को खाता खुलवाने पर मिलेगी खास सुविधा, जानें डिटेल

तीन साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.1 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर दी जा रही है. आइए जानते हैं कौन से प्राइवेट बैंकों में सीनियर सिटीजन एफडी पर 8.1 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

1- DCB Bank senior citizen FD rates

डीसीबी बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 8.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज 26 महीनों से लेकर 37 महीने के बीच में मेच्योर होने वाली एफडी पर दिया जा रहा है. इस तरह देखा जाए तो इस एफडी में आपके पैसे 8.8 साल में दोगुने हो जाएंगे. 

2- RBL Bank senior citizen FD rates

आरबीएल बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज 24 महीने एक दिन से लेकर 36 महीने तक की अवधि के लिए की गई एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Prices: बिहार में बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, लखनऊ में घटी कीमतें, जानिए ताजा रेट

आरबीएल बैंक में आपकी एफडी की रकम को दोगुना होने में 9 साल का वक्त लगेगा.

3- IndusInd Bank senior citizen FD rates

इंडसइंड बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज दर 2 साल 9 महीने से लेकर 3 साल 3 महीने तक की अवधि की एफडी पर दिया जा रहा है. इस तरह इंडसइंड बैंक में सीनियर सिटीजन एफडी कराने पर आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे.

4- IDFC Bank senior citizen FD rates

आईडीएफसी बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन एफडी पर 7.75 फीसदी की ब्याज की पेशकश की जा रही है. यह पेशकश 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की एफडी पर की जा रही है. अगर आप इस एफडी में पैसे लगाते हैं तो आपके पैसे दोगुने होने में 9.2 साल का वक्त लगेगा.

ये भी पढ़ें– PAN Card में प्रिंट हो गया है गलत नाम? सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे बगैर ऑनलाइन करवाएं अपडेट

5- ICICI Bank senior citizen FD rates

अगर आप चाहे तो आईसीआईसीआई बैंक में भी सीनियर सिटीजन एफडी करा सकते हैं. यहां पर आपको 7.5 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. यह दर 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि में मेच्योर होने वाली एफडी पर दी जा रही है. इस एफडी में आपके पैसे 9.6 साल में दोगुने हो जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top