All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND Vs AFG: अफगानिस्तान को पीट, गुरु राहुल द्रविड़ को बर्थडे गिफ्ट देगी टीम इंडिया

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं. भारत को आज मोहाली में अफगानिस्तान से भी मैच खेलना है और यहां टीम इंडिया की जीत से बड़ा उपहार द्रविड़ के नहीं हो सकता.

मोहाली. T20 वर्ल्ड कप से पहले अपने आखिरी टी20 मिशन पर पहुंची टीम इंडिया आज अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आज आगाज करेगी. टीम इंडिया के लिए यह मौका खास है क्योंकि आज उसके गुरु यानी कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का जन्मदिन भी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनकी टीम द्रविड़ को यहां जीत का खास गिफ्ट देना चाहेगी.

ये भी पढ़ें– IND vs AFG T20I: भारत अपने टॉप-5 बॉलर्स के बिना मैदान पर उतरेगा, कहीं टीम पर भारी ना पड़ जाए BCCI का प्रयोग!

टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देने वाली टीम माना जाता है और वह इस फॉर्मेट में बड़ी से बड़ी टीमों को मात देती रही है. हाल ही में उसने वनडे वर्ल्ड कप में भी गजब का प्रदर्शन किया था. वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब थी. ऐसे में टी20 फॉर्मेट में पहले से ही खतरनाक मानी जाने वाली टीम का मनोबल अब और भी ऊंचा है और आज जब वह भारत के खिलाफ मोहाली के मैदान पर उतरेगी तो यहां जीत से शुरुआत करना चाहेगी.

यह पहली बार है, जब भारत और अफगानिस्तान की टीमें पहली बार टी20 सीरीज में भिड़ रही हैं. इससे पहले दोनों टीमों ने कभी भी सीमित ओवरों की कोई सीरीज एक-दूसरे के साथ नहीं खेली है. अफगानिस्तान की टीम टी20 भारत को किसी भी फॉर्मेट में आज तक मात नहीं दे पाई है. लेकिन वह ऐसे उलटफेर करने में माहिर रही है तो इसमें संदेह नहीं कि वह सीरीज के पहले मैच से ही भारत को हराना चाहेगी.

ये भी पढ़ें– Yuzvendra Chahal: खत्म हो गया चहल का T20I करियर? सेलेक्टर्स बार-बार कर रहे इग्नोर, लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

दूसरी ओर टीम इंडिया इस मैच को किसी अन्य मैच की तरह ही लेगी..जिन खिलाड़ियों को यहां मौका मिला है वह खुद को टी20 वर्ल्ड कप के लिए साबित करना चाहेंगे और टीम मैनेजमेंट को यह भरोसा दिलाना चाहेंगे कि वह उनकी उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Team Announced: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी, सूर्यकुमार-हार्दिक बाहर

यह सीरीज संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, शुभम दुबे, अर्शदीप सिंह के साथ-साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए भी खास है. रोहित और विराट लंबे समय बाद टी20 फॉर्मेट में वापस आए हैं और वह टीम मैनेजमेंट को दिखाना चाहेंगे कि अगर वर्ल्ड कप में उनके साथ आगे बढ़ा जाता है तो टीम अच्छे प्रदर्शन को लेकर खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेगी, जबकि संजू जैसे खिलाड़ी टीम से लगातार अंदर बाहर होते रहे हैं अब वह खुद को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज या सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर टीम में पांव जमाना चाहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top